बरेली में किसान एकता संघ ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

बरेली (इमरान खान)। करंट लगने से दो मवेशियों  की मौत को लेकर किसान एकता संघ ने विद्युत वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गांवों में बिजली के पोल सालों से कहीं झुके हुए हैं, तो कहीं टूटे हुए हैं।

बिजली के तार भी सड़ चुके हैं। इसे लेकर कई बार शिकायत की गई, किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया। किसानों के ट्यूबवेल नहीं चल रहे है जिस कारण उनकी फसल सूखी जा रही है इसी लापरवाही के कारण मंडल में दुर्घटनाए बढ़ रही है साथ ही करंट लगने से दो मवेशियों की मौत हो गई। बिजली लाइन के तार टूटने के कारण दोनों की मौत हुई है,। इस बीच एकता संघ ने आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार विभाग को बताया। उनके राहत तुरंत प्रदान की जाए साथ ही अन्य दाताओं की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में किसान एकता संघ की ओर से डॉ रवि नागर, इरशाद अली, श्रीपाल सिंह, गुर्जर, हाजी शकील, श्रीपाल सिंह, जगपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, शुभ शर्मा, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे