
भोगांव/मैनपुरी- कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश मंे हाहाकार मचा है आये दिन हजारांे लोग इसकी चपेट मंे आ रहे हंै लेकिन नगर मंे पुलिस की नाक के नीचे स्थित गिहार कालौनी में विगत दिनों कोरोना वायरस से एक दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। जिस पर प्रशासन ने पूरे इलाके को सील किया था किन्तु थाना पुलिस की ढुलमुल नीति के चलते नगर की गिहार कालौनी मंे शराब का धन्धा जोरों पर चल रहा है, आये दिन सैकड़ांे की संख्या मंे गलियों के रास्ते शराबी आकर अवैध शराब का सेवन कर रहे हंै अगर कोरोना का संक्रमण इन शराबियांे में फैला तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती है इसका अन्दाजा भी लगाना मुश्किल है।
ज्ञात हो कि नगर की चर्चित गिहार कालौनी शराब केे कुटीर उधोग के लिये पूरे जनपद में प्रसिद्ध है प्रशासन द्वारा कई बार कारवाही किये जाने जाने के बाबजूद भी आज भी इसका व्यापार अनवरत जारी है इसी बीच विगत दिनो नगर की गिहार कालौनी में कोरोना वायरस का लावा फूटा और एक साथ आठ लोगांे की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी और उसके दो दिन बाद ही आई रिपोर्ट मंे पुनः सात लोगांे की रिपोर्ट पाजीटिव आई थी। जिसके बाद प्रशासन मंे हड़कम्प मच गया था और आनन फानन में प्रशासन ने गिहार कालौनी की मुख्य बाजार एंव गलियांे को बेरीकेटिंग कर सील किया गया था किन्तु थाना पुलिस की ढुलमुल व्यवस्था के चलते न तो पुलिस ने वहां पर कोई सुरक्षा के लिये न तो पुलिस कर्मियांे को तैनात किया और न ही गिहार कालौनी में धडल्ले से बन रही शराब के विरूद्ध कोई कारवाही की। बताते हंै कि गिहार कालौनी में इन दिनो धडल्ले से अवैध शराब का उत्पादन हो रहा है और शाम होते ही सैकड़ांे की संख्या में शराब यहां जमघट लगाकर शराब का सेवन करते हंै सूत्रांे का कहना है कि पुलिस जान बूझकर कोई कारवाही नहीं करती है। नगर के लोगांे का कहना है कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली केे चलते नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रांे मंे कोरोना का संक्रमण कभी भी फैल सकता है नगर की गिहार कालौनी में अभी भी 14 एक्टिव केस हंै और इसी कालौनी मंे जमकर शराब का उत्पादन हो रहा है और शाम होते ही सैकड़ों की संख्या मे शराब बिना किसी सुरक्षा, मास्क आदि के आकर शराब का सेवन करते हैं और अपने अपने घरो के लियें चले जाते हैं जिससे नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में कभी भी कोरोना का विस्फोट हो सकता है।