पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी टाॅप टेन अपराधी गिरफ्तार

गोरखपुर । कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की शहादत के बाद आपरेशन क्लीन में जुटी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी। जिले के बांसगांव की पुलिस टीम ने सोमवार की आधी रात पुलिस टीम पर फायर कर भागने के दौरान हुए मुठभेड़ पुलिस की गोली से घायल 25 हजार के इनामी टाॅप टेन अपराधी राधे यादव को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी शातिर अपराधी रामजीत भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में बदमाश राधे के दाएं पैर में गोली लगी है । जबकि इंसपेक्टर समेत दो कांस्टेबल भी जख्मी हुए है।  

 थानेदार जगत नारायण सिंह को सोमवार की रात सूचना मिली कि ढस्का गांव का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर राधेश्याम यादव उर्फ ​​राधे आजमगढ़ के रहने वाले बदमाश रामजीत यादव के साथ बेलीपार की तरफ जा रहा है। रात एक बजे के करीब थानेदार ने सिपाहियों के साथ धोबहा के पास दोनों को घेर लिया। पुलिस को देख राधे यादव और रामजीत ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राधे यादव के दाहिने पैर में गोली लग गई जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। इस बीच रामजीत यादव चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ में थानेदार जगत नारायण सिंह थाने के सिपाही सुनील यादव और सद्दाम भी घायल हो गए। बदमाश राधे यादव और एनकाउंटर में घायल पुलिसकर्मियों का जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस राधे के साथी रामजीत को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार बदमाश राधे यादव के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, तीन कारतूस के खोखे और चार कारतूस मिले।