ब्रेकिंग LIVE : यूपी में कोरोना की सबसे बड़ी छलांग, ये आंकड़े देख सन्न रह गई सरकार !

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस हर दिन अपने रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,570 नए मरीज बढ़े हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 77 हजार पार कर गई है। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है। राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में करीब 30 हजार रोगियों का इलाज चल रहा है। राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि 24 घंटे में 87,754 सैंपल्स की जांच की गई। अभी हम टेस्टिंग में सिर्फ तमिलनाडु से पीछे चल रहे हैं। अगर हम प्रतिदिन औसत 1 लाख से 90,000 तक सैंपल्स की टेस्टिंग करेंगे तो हम देश में टेस्टिंग में पहले स्थान पर आ जाएंगे। राज्य के कुल संक्रमितों में सबसे ज्यादा 20 से 40 साल आयु के हैं।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, संक्रमित लोगों में से 70.49% पुरुष और 29.52% महिलाएं हैं। यदि आयु वर्गवार आंकड़े देखें तो 0-20 साल वाले 14.61%, 20-40 साल वाले 49.38%, 41-60 साल वाले 27.83% और 60 साल से ज्यादा उम्र के 8.17% लोग संक्रमित हुए हैं।

राज्य में कोरोनावायरस की स्थिति-

24 घंटे में नए केस3,570
24 घंटे में डिस्चार्ज1,287
आज तक कुल डिस्चार्ज45,807
24 घंटे में मौत33
आज तक कुल मौत1,530
एक्टिव केस29,997
कुल संक्रमित77,334

सबसे ज्यादा लखनऊ में मिले नए केस

लखनऊ में 262, कानपुर नगर में 260, गोरखपुर में 177, बरेली में 162, प्रयागराज में 150, मुरादाबाद में 144, जौनपुर में 148, वाराणसी में 127, भदोही में 103, बलिया में 100, सीतापुर में 85, रामपुर में 80, गाजियाबाद में 74, झांसी में 71, महाराजगंज में 70, अयोध्या में 66, गौतमबुद्धनगर में 65, गोंडा में 60, सिद्धार्थनगर में 59, गाजीपुर में 55, देवरिया, सुल्तानपुर में 52-52, हरदोई में 50, कन्नौज में 49, सहारनपुर, पीलीभीत में 48-48, बहराइच में 47, संत कबीरनगर में 43, अलीगढ़, सोनभद्र में 42-42, मेरठ, मऊ में 40-40, कुशीनगर में 38, फतेहपुर में 35, चंदौली में 34, बाराबंकी, बस्ती में 33-33, लखीमपुर में 31, बलरामपुर में 25, ललितपुर में 22, आगरा, जालौन, मथुरा, बांदा में 21-21, उन्नाव में 20, बुलंदशहर, प्रतापगढ़ में 19-19, रायबरेली, एटा में 18-18, संभल में 16, औरैया में 15, श्रावस्ती में 14, हापुड़, इटावा में 12-12, शाहजहांपुर, अमेठी, अमरोहा, महोबा, हमीरपुर में 11-11, बिजनौर, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात में 10-10, शामली, चित्रकूट में 09-09, फिरोजाबाद, बागपत, कासगंज में 08-08, अंबेडकरनगर में 05, बदायूं में 03, मिर्जापुर, कौशांबी, हाथरस में 02-02 रोगी सामने आए हैं।

यहां संक्रमितों की हुई मौत

कानपुर नगर, लखनऊ में 5-5, झांसी में 3, बस्ती में 2, अंबेडकरनगर, हमीरपुर, प्रतापगढ़, शामली, रायबरेली, इटावा, बिजनौर, कन्नौज, सिद्धार्थनगर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, हापुड़, गोरखपुर, बरेली, गौतमबुद्धनगर में 1-1 रोगियों की मौत हुई है।