जालसाजों ने बैंक खाते से उड़ाए चालीस हजार

तिलोई-अमेठी। थाना शिवरतनगंज क्षेत्र की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी इन्हौना के गांव चिलौली के एक युवक के बैंक खाते से चालीस हजार रुपये निकल जाने का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित खाता धारक द्वारा बैंक के साथ ही स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।         

 थाना क्षेत्र के गांव चिलौली निवासी मुकेश कुमार शुक्ला पुत्र राम करन का बैंक आफ बड़ौदा शाखा इन्हौना में खाता संचालित है। उसके खाते से बीती पच्चीस जुलाई को पहली बार पन्द्रह हजार रुपया तथा दूसरी बार पच्चीस हजार रुपया निकलने का मैसेज जब मोबाइल पर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई और वह भागकर बैंक पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़ित युवक ने पुलिस चौकी में लिखित तहरीर सौंपते हुये आनलाइन एफआईआर भी दर्ज कराई है।इस सम्बन्ध में प्रभारी चौकी इंचार्ज सत्यप्रकाश ने बताया कि साइबर क्राइम सेल को अवगत कराया जा रहा है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।