जयपुर.- पर्ल एकेडमी-जयपुर ने आज घोषणा की है कि यह अब राजस्थान आईएलडी स्किल्स यूनिवर्सिटी- (रीसु) से मान्यता प्राप्त संस्थान है। रीसु यूजीसी से मान्यता प्राप्त अग्रणी सरकारी वोकेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी है। इस मान्यता के बाद, अब पर्ल एकेडमी- जयपुर के बैच 2020 और इसके बाद के वर्षों के स्टूडेंट्स रीसु से बैचलर्स ऑफ डिजाइन (बी.डेस) डिग्री पाने के लिए समर्थ होंगे।
पर्ल एकेडमी-जयपुर फैशन-डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन, एसेसरी डिजाइन, इन्टीरियर डिजाइन और ज्वेलरी डिजाइन में अंडर-ग्रेजुएट प्रोग्राम प्रदान करता है। इनमें से किसी भी प्रोग्राम में नामांकन कराने वाले स्टूडेंट्स पर्ल एकेडमी से पेशेवर डिप्लोमा लेने और रीसु से बी.डेस डिग्री पाने के योग्य होंगे।
पर्ल एकेडमी-जयपुर की कैम्पस डायरेक्टर, अलका मदान, ने इस बारे में कहा, “पर्ल एकेडमी 2017 से रीसु से जुड़ा हुआ है। और अब यूनिवर्सिटी से बी.डेस डिग्री के जरिये हम इस सहयोग को एक कदम आगे लेकर जाने में गर्व महसूस कर रहे हैं। पर्ल एकेडमी और रीसु दोनों का ही साझा विजन है। इनका उद्देश्य स्टूडेंट्स को उद्योग के लिए प्रासंगिक और दूरदर्शी शिक्षा देकर नौकरी दिलाने और उन्हें उपक्रम शुरू करने में सक्षम बनाना है।”
पर्ल एकेडमी को भारत में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन संस्थान के लिए (2016-2020 तक) लगातार पाँच बार एसोचैम-‘एजुकेशन नेशनल एक्सीलेन्स अवॉर्ड’ से समाननित किया जा चुका है। 2020 एमडीआरए-इंडिया टुडे सर्वे के अनुसार प्राइवेट संस्थान में फैशन और डिजाइन में इसे सर्वोच्च रैंक प्राप्त है। पर्ल एकेडमी- जयपुर इस सदी के पाँच उभरते कॉलेजों में शामिल है।
पर्ल एकेडमी देश में एकमात्र रचनात्मक शैक्षिक संस्थान भी है जो QS I.GUAGE द्वारा एकेडमी डिजीटलीकरण के लिए ई-लर्निंग एक्सीलेन्स से अंकेक्षित और प्रमाणित है। QS I.GUAGE अंतर्राष्ट्रीय मानकों एवं सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों के अनुसार शैक्षिक संस्थानों का मूल्यांकन करता है और प्रभावी ढंग से उनके प्रदर्शन को बेंचमार्क करता है।
रीसु देश की पहली सरकारी स्किल यूनिवर्सिटी है। इसे 2017 में विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर स्थापित किया गया था।