तीन साल से एक ही थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों की खैर नहीं: एडीजी

गोरखपुर। एक ही थानों पर तीन साल तक तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं होगी। इस बाबत शासन के निर्देश पर गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा ने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को रिपोर्ट देने को कहा है ताकि समय से ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।     कानपुर जिले में अभी हाल के ही दिनो में घटित घटनाओं  में यह बात सामने आई थी कि  कानपुर नगर के उपरोक्त थानो पर तैनात पुलिस कर्मी काफी दिनों से तैनात थे। काफी दिनों तक तैनाती होने के कारण अपराधियों से अच्छे संबंध हो गए थे तथा जुगाड़ लगाकर एक थाने पर काफी अर्से से कुंडली मारकर बैठे हुए थे। इसी के मद्देनजर शासन के निर्देश पर  एडीजी श्री शेरपा ने एक ही थानों पर तीन साल तक व उससे अधिक दिनों तक तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर एक सूची उपलब्ध कराने को पुलिस कप्तानों को कहा है। एडीजी के निर्देश पर ऐसे पुलिस कर्मियों को चिन्हित किये जाने का काम भी शुरू हो गया है। इसकी गोपनीय रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि एक थाने से दूसरे थाने पर या जिले से बाहर उनका समय से स्थानांतरण किया जा सके। 
—————— पशु व शराब तस्करी में लिप्त पुलिस कर्मियों को किया जा रहा चिन्हित
सूत्र बताते हैं कि ऐसे पुलिस कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके ऊपर शराब तस्करी व पशुओं की तस्करी कराए जाने के आरोप लगते रहे हैं।—————-सूची बनाये जाने की खबर से मचा हड़कंप एडीजी जोन दावा शेरपा के निर्देश पर दागी व एक ही थानों पर तीन साल से अधिक तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए हैं। अभी से अपना जुगाड़ लगाने व पुलिस दफ्तरों का परिक्रमा लगाना शुरू कर दिए है ताकि इस सूची में उनका नाम शामिल न हो सके।