बलराम अपहरण हत्याकांड हेडिंग : पुलिस ने चार और अभियुक्तों को भेजा जेल

 गोरखपुर ।  पिपराइच पुलिस ने छात्र बलराम अपहरण व हत्याकांड मामले में बुधवार को चार और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी। इसके एक दिन पहले तीन हत्याभियुक्त व दो फर्जी सिम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस जेल भेज चुकी है । पुलिस अभी इस मामले की जांच को और बढाएगी तथा मामले में संलिप्त कोई दोषी बख्शा नही जाएगा।इसका  खुलासा एसपी नार्थ अरविंद पांडेय व एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा तथा सीओ चौरीचौरा रचना मिश्र ने किया। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए एसपी नार्थ श्री पांडेय ने बताया कि छात्र बलराम का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने व उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य हत्याभियुक्त दयानंद समेत चार अन्य को जेल भेज चुकी है। इनमें से दो को फर्जी सिम उपलब्ध कराने को लेकर जेल भेजा गया। ममले में पांच अन्य की संलिप्तता भी सामने आई थी। सीओ चौरीचौरा रचना मिश्र के निर्देश में पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ दबिव देकर घटना में संलिप्त अभिषेक चौहान पुत्र रामलवट, शिवा पुत्र स्व.रामदयाल, मुन्ना चौहान पुत्र हीरालाल व अजय चौहान पुत्र केशव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी थानेदार जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि दसवे आरोपी संदीप की जोर शोर से तलाश की जा रही है।———-यह था मामला 
पिपराइच के जंगलक्षत्ररी टोला मिश्रौलिया निवासी महाजन गुप्ता के एकलौते बेटे बलराम गुप्ता का रविवार को दोपहर एक करोड़ फिरौती के लिए अपहरण कर हत्या कर दिया गया था।हत्या के बाद बालक का शव बोरे में भर कर तिनकोनिया नम्बर दो दरगाहा नाले के  पास फेंक दिया था।