मंडलायुक्त ने आवास विकास में भ्रमण कर ली लोगों से जानकारी

मैनपुरी – आयुक्त आगरा मंडल आगरा, जनपद के नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने नगर पालिका के आवास विकास सेक्टर-2 के भ्रमण के दौरान वार्ड के निवासियों से सीधे संवाद करते हुये साफ-सफाई, फागिंग, कोरोना से बचाओ हेतु संचालित घर-घर सर्वे कार्यक्रम की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ-सफाई, एंटी लार्वा के छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाए, प्रत्येक वार्ड की प्रत्येक गली की नियमित रूप से सफाई हो, सप्ताह में कम से कम 2 बार एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए, जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर जल निकासी के उचित प्रबंध किए जाएं, कूड़ा कहीं भी खुले में न पड़े, सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबिन लगवाए जाएं और लोगों को डस्टबिन में कूड़ा डालने के लिए प्रेरित किया जाए।
      मंडलायुक्त ने नगर पंचायत घिरोर के वार्ड संख्या-9 जैन गली का पैदल भ्रमण कर साफ-सफाई, फाॅगिंग, घर-घर सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से फीडबैक लिया, कई लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई करने आते हैं, कुछ समय पूर्व मोहल्ले में फाॅगिंग भी करायी गयी थी, अधिकांश मोहल्ले वाले सफाई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। उन्होने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर-घर सर्वे की जानकारी करने पर लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे को आयी थी, टीम द्वारा घर पर स्टीकर लगाने के उपरांत स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी ली, टीम द्वारा थर्मामीटर से तापमान की भी जांच की गयी। उन्होने अधिशाषी अधिकारी से कहा कि प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार नगर के मुख्य मार्गों, सभी वार्डों में फॉगिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाये। उन्होने वार्डवासियों से सीधे संवाद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतें, यथासंभव घरों में ही रहें, बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें, घर से बाहर आते समय मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढककर रखें, बाजार में सामाजिक दूरी का पालन करें, बरसात में मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए भी सावधानी बरतें, घर में सफाई रखें, कहीं पानी एकत्र न होने दें।
       भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, उप जिलाधिकारी कुरावली अनिल कटियार आदि उपस्थित रहे।