उन्नाव : जिलाधिकारी ने दिये सड़को को गड्ढ़ा मुक्त कराने के कड़े निर्देश

सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगवाने के लिये वृहद स्तर पर चलायें चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी ने दिए जल्द से जल्द कार्यों को पूर्ण करने के कड़े निर्देश

उन्नाव। जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम गूगल मीट के माध्यम से उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण 71 बिन्दुओं की प्रगति एवं उ0प्र0 शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों से सम्बन्धित 18 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक का ऑनलाइन आयोजन किया गया। 

  बैठक में कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचने के लिये जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पाण्डेय को निर्देशित करते हुये कहा कि सघन अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये घरों से बाहर न निकलें तथा अधिक संख्या में लोग इकट्ठा न होने पायें, वाहनों सवारी वाहनों ज्यादा लोगों को एक साथ न बैठने दिया जाये,  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराया जाये, जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया जाये उस पर जुर्माना अवश्य किया जाये। उन्होंने कहा कि हर विभाग के प्रभारी को अच्छे से मन लगाकर काम करना है, जिससे कि जनपद का विकास हो सके। 

बैठक में यातायात व्यवस्था व नियमों के अनुपालन, एक जनपद एक उत्पाद योजना, चकबन्दी वादों का निस्तारण, चिकित्सा एवं स्वाथ्य से जुडी योजनाओं मंे चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।  जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशुतोष कुमार को कड़े निर्देशित देते हुये कहा गया संस्थागत प्रसव की कार्यवाही में सुधार करना सुनिश्चित करें वरना संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित मरीजों के लिये अलग से सेपरेट एम्बुलेंस की व्यवस्था होनी चाहिये तथा स्वास्थ्य विभाग के रेगुलर वर्क को बन्द न कराने के लिये भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग की जो टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं, वे सभी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे, उन्होंने संचारी रोग नियन्त्रण विशेष अभियान की स्थिति को जाना।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक सी0एच0सी0 पर मरीजों के लिये हर प्रकार की सुविधा मुहैया कराने, जनजागरूकता कार्यक्रम, होर्डिंग्स आदि लगवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की पेंशन, छात्रवृत्ति, आदि योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की। निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास, आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री  ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय गा्रमीण पेय जल योजना, सड़कांे की गड्ढा मुक्ति, नई सड़कों का निर्माण, नगरीय स्ट्रीट लाईटिंग, अमृत एवं स्मार्टसिटी योजना, गा्रमों का ऊर्जीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्थिति आदि के बारे में विभागवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सड़को को गड्ढ़ा मुक्त कराने के लिये सम्बन्धित को कड़े निर्देश देते हुए, जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिये, उन्होंने सम्बन्धित से कहा कि अब तक जितने भी गडढे भरे गये हैं, उनकी सूची तैयार मेरे समक्ष प्रस्तुत करें।

उन्होंने समस्त अधिकारियों को कार्यों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुये कहा कि, पेंशन समेत विभिन्न विभाग अपनी गति को बढ़ाएं, ताकि लाभार्थी को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके।  उन्होंने यह भी कहा कि किसी विभागीय योजनाओं की प्रगति धीमी हुई तो संबंधित अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति में सुधार करने हेतु चेतावनी दी।  उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी इस बात का ध्यान रखें कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य शतप्रतिशत समय से पूर्ण हो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की चल रही आॅनलाइन क्लासेस, किताब, जूते मोजे वितरण आदि के बारे में चर्चा करते हुये उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही कार्य करें जल्द से जल्द नामांकन कराने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी को प्रतिदिन की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति को निर्देश दिए कि जनपद के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये आवास की व्यवस्था अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि गांव में केमिकल युक्त पानी नहीं जाना चाहिए। सम्बन्धित अधिकारियों को पुराने अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जो अधूरे कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक  विनोद कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आशुतोष कुमार, परियोजना निदेशक  जनार्दन,   डी0ई0एस0टी0ओ0,  राजदीप वर्मा, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें