
क्षेत्रीय भाजपा नेताओं साथ सांसद से मुलाकात कर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
मोतीपुर/बहराइच l बृहस्पतिवार की दोपहर सांसद अक्षयवरलाल गौंड़ के बहराइच स्थित आवास पर पहुंचे विधानसभा बलहा के संभ्रांत ग्रामीणों ने बहराइच सांसद अक्षयबर लाल गौड़ व बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा से मुलाकात की l तथा क्षेत्र में नदियों के बाढ़ व कटान से हो रही समस्याओं को सांसद व अधिशासी अभियंता को अवगत कराया l ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए बहराइच सांसद ने बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता शोभित कुशवाहा को नदियों की कटान रोके जाने के लिए विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने के लिए वृहद कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली सरयू तथा घाघरा नदियों ने इस वर्ष बाढ़ तथा कटान से क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है l नेपाल से बहकर आने वाली भादर नदी/सरयू नदी मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम लौकाही के भादापुरवा,राय फार्म, करमोहना ,पुरैना के नद्धा पुरवा,सर्रा कला के भादा पुरवा, गौरा पिपरा के कमलापुरी आदि गांव में कटान करते हुए खेती योग्य जमीन का कटान कर भारी तबाही मचाई है l दूसरी तरफ घाघरा नदी ने सुजौली के दूधनाथपुरवा, बंगालीपुरवा आदि गांव में सरकारी विद्यालय सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों के मकान व सैकड़ों बीघे जमीन का कटान कर लोगों को खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत करने को मजबूर कर दिया l बाढ़ व कटान से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के दृष्टिगत कई बार प्रशासनिक तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सांसद व विधायक ने क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया था l कटान पीड़ित क्षेत्र के पीड़ित ग्रामीणों की समस्याओं के दृष्टिगत क्षेत्रीय भाजपा नेताओं ने बृहस्पतिवार की दोपहर बहराइच सांसद अच्छाबल लाल गौड़ के बहराइच स्थित आवास पहुंचे l
तथा कटान सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए माननीय सांसद व अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खंड शोभित कुशवााह को नदी द्वारा हो रहे कटान से बचाव व पीड़ित ग्रामीण परिवारोंं को राहत सहायता दिलाए जाने हेतू ज्ञापन पत्र दिया l इस अवसर पर जिला कार्यसमीति सदस्य श्रवण कुमार मदेशीया ,वरिष्ठ भाजपा नेता शिवकुमार शुक्ला,युवा भाजपा नेता रोहित गुप्ता,रामसरोज पाठक, राज किशोर मिश्रा,संतोष मौर्या, विजय मौर्या,श्यामलाल चौधरी,करमोहना प्रधान सिराजुल हक, अवध विहारी मौर्या, जंग बहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।