कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा में किसानों को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण

नानपारा/बहराइच l कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा  पर राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन (आयल सीड) योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण दिया गया मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर आरके सिंह उप निदेशक कृषि बहराइच द्वारा कृषकों को  (आयल सीड) तथा विभागीय योजनाओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई साथ ही इस समय कृषकों के क्षेत्र पर लगे धान की फसल के बारे में जानकारी दी गई कि इस समय किसान भाई अच्छे उत्पादन के लिए क्या उपाय करें केंद्र के कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा बहराइच के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर बी पी शाही ने क्षेत्र पर लगे बीज उत्पादन के बारे में जानकारी दी 

साथ ही तो रिया लाही की प्रजाति की टाइप-9 भवानी पीटी 303 तपेश्वरी एवं उत्तरा लगाने के बारे में बीज की मात्रा बीज शोधन बुवाई का समय उर्वरक की मात्रा बुवाई विधि निराई गुड़ाई एवं फसल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सूर्य बली सिंह ने सरसों की प्रजाति बीज मात्रा बुवाई का समय खाद एवं उर्वरक की मात्रा निराई गुड़ाई सिंचाई एवं फसल सुरक्षा के साथ कृषकों को तिलहनी फसलों के जिप्सम का प्रयोग अवश्य करें ।

प्रशिक्षण में जय कुमार सरोज उप संभागिय कृषि प्रसार रामावत शिवपुर विश्वास विशेष ने नवीन फसलों के बारे में जानकारी दी बालक राम शक्ति से चौधरी कपिल लल्लन खान निर्मल कुमार कैलाश नाथ नरेश शुक्ला चंद्रभान आदि किसानों ने भाग लिया साथी उपनिदेशक कृषि ने कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा  के प्रक्षेत्र पर की जा रही बीज उत्पादन का भ्रमण किया । प्रक्षेत्र पर लगे रागी साँवाँ कोदो की फ़सल देख कर उपस्तिथ सब लोग बहुत प्रभावित हुए एवं प्रशंसा की ।