
तेज तर्रार एसपी बांके ओम बहादुर राना ने की बरामदी
रूपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाली जिला बांके पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपहरणकर्ता के पास से एक मोटर साइकिल व अपहरण मे प्रयुक्त मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता मे एसपी बांके ओम बहादुर राना ने बताया कि बीते मंगलवार को बांके जिले के खजुरा वार्ड नं. 5 रजनवा गांव निवासी 13 वर्षीय इसहाक जाकिर उर्फ इंतजार खां मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए जैसपुर गया था। तभी कल्लू उर्फ कलीम खां निवासी जैसपुर ने लड़के का अपहरण कर अपने घर मे बंधक बना लिया। परिवार के लोग परेशान रहे।
लेकिन उनके बेटे का कहीं पता नही चल सका। दूसरे दिन अपहरणकर्ता कल्लू ने पीड़ित के परिजनों को फोन कर 10 लाख रूपयों की फिरौती की मांग की। परिजनों ने फिरौती का रकम देने के लिए एक दिन का समय मांगा। परिजन तेज तर्रार एसपी ओम बहादुर राना से अपनी बात बतायी। एसपी ने पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर इसहाक खां को खोजने के लिए भेजा। काफी खोजबीन के बाद युवक इसहाक की बरामदगी जानकी गांव वार्ड नं. 5 स्थित उसके फूफा के घर से हुई। पुलिस ने बताया युवक को अपहरणकर्ता ने पुलिस से बचने के लिए उसे उसके फूफा के घर पर छोड़ दिया था। निशानदेही पर अपहरणकर्ता कलीम खां उर्फ कल्लू निवासी जैसपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके कब्जे से एक सुजुकी मोटर साइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी बांके ओम बहादुर राना ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व अपहृत बालक के पिता लाल खां ने अपनी जमीन बेची थी।
उसे काफी पैसा मिला था। पैसे को देखकर लाल खां के पुत्र इसहाक का अपहरण उसके ही जीजा ने कर लिया था। उसने 10 लाख रूपयों की फिरौती की मांग की थी। इस पर मैने अपने कुछ जवानों को युवक की बरामदगी करने के लिए लगा दिया था। अपहरणकर्ता का मोबाइल लोकेसन ट्रेस करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरूद्ध विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बीते ढाई माह के कार्यकाल मे एसपी बांके ओम बहादुर राना ने लगभग 98 अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है।