
रूपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा रूपईडीहा के पश्चिम चकिया रोड पर स्थित ईदगाह के सामने पहला सौर ऊर्जा पावर प्लांट लगाया जा रहा है। जिसकी क्षमता 30 किलोवाट है। यह प्रोजेक्ट टाटा पावर कंपनी की विजन इंडिया कंपनी लगा रही है। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली से कस्बा रूपईडीहा जगमग होगा। कस्बा और उसके आस पास क्षेत्रों के लोगों को अतिरिक्त बिजली वितरित की जाएगी।
जिसका उपयोग उपभोक्ताओं का सुविधा प्रदान करना है। रूपईडीहा कस्बे मे बढ़ रही बिजली की मांग का दबाव भी कम होगा। कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट लगने के बाद बिजली में सुधार हो जाएगा। सोलर प्लांट का ग्रिड मैपिंग करने आए साइट इंजीनियर सुशील शुक्ला ने बताया कि इस प्लांट को टाटा पावर के कॉनसेप्ट को विजन इंडिया द्वारा लगाया जा रहा है। क्षमता 30 किलोवाट है। प्रत्येक महीने इस पावर प्लांट से 3600 यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन संभव है।
जिससे उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जा सकेगी। प्लांट लगभग अपने आखिरी पड़ाव पर है और कंपनी की तरफ से कस्बे में जगह-जगह खंभे गाड़े जा रहे हैं। कंपनी के लोगों का कहना है कि सौर ऊर्जा प्लांट को पूरी तरह से चालू होने में एक माह का समय लगेगा। अब अगर कनेक्शन को उपभोक्ता अपने घरों में लगवाते हैं तो उन्हें कनेक्शन के लगने के बाद उपभोक्ता के पास बिजली बिल हर माह भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि हर उपभोक्ताओं के घर मे बिजली मीटर भी लगाया जाएगा। जिसकी दर विद्युत कनेक्शन से कुछ ज्यादा रहेगी और जनरेटर से कम खर्च में पड़ेगी ।