“शारीक रब्बानी अदब के आईने में ” पुस्तक का हुआ विमोचन

नानपारा/बहराइच l नगर के मोहल्ला कायस्थ टोला में  मनोज तिवारी के आवाज पर नानपारा निवासी मशहूर शायर व साहित्यकार शारिक रब्बानी के बारे में युवा साहित्यकार /एक्टर्स रोशन जमीर द्वारा लिखी गई पुस्तक (शारिक रब्बानी अदब के आईने में) का विमोचन सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखते हुए संक्षिप्त कार्यक्रम में नानपारा जिला बनाओ महासंघ के संयोजक एवं कौमी एकता सोसायटी नानपारा के अध्यक्ष डॉक्टर शकील अंसारी, जिला बनाओ वॉलिंटियर्स इन चीफ मनोज तिवारी और जे वी एस  के महामंत्री केशव पांडे ने किया l

इस मौके पर  मिथलेश नंदनी रेशमा आरिफ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ  परमानंद पांडे ,सरदार सत्यपाल सिंह काके, केके श्रीवास्तव ,रामसखी देवी वर्मा संपादक ,अध्यापक अजय यादव, एनएनआई कवरेज के संपादक – डीपी श्रीवास्तव ,पंडित राम उजागर मिश्र, अजय यादव  आदि मौजूद थे l इस मौके पर बोलते हुए जिला बनाओ महासंघ के संयोजक डॉक्टर शकील अंसारी ने कहा शारिक रब्बानी ने नानपारा यूपी भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने साहित्य की पहचान शायरी एवं गजलों के माध्यम से किया है शारिक रब्बानी ख्याति प्राप्त शायर हैं इनकी रचनाएं मानवतावादी हैं और महिला अधिकारों का समर्थन करती है अंतर्राष्ट्रीय मुशायरा में भी इन्होंने अपनी छाप बनाई है सारिक रब्बानी को अवध श्री सम्मान एवं उर्दू अकैडमी सम्मान के साथ-साथ दर्जनों सम्मान देश और विदेश में मिले हैं l

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर परमानंद पांडे ने कहा किस साहित्य रचनाओं के माध्यम से समाज को अच्छी दिशा देने का काम शारिक रब्बानी ने किया है l डीपी श्रीवास्तव ने कहा किस शारिक रब्बानी ने नानपारा की  अदबी तहजीब और मानवता की मिसाल पेश की है इनके अलावा जेवीएस के महामंत्री केशव पांडे ,संपादक रामसखी देवी, केके श्रीवास्तव मनोज तिवारी सरदार सतपाल सिंह  काके आदि ने बैठक को संबोधित किया l पुस्तक के लेखक रोशन जमीर ने कहा कि शायर शारिक रब्बानी की लेखनी और उनके सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने उनकी पुस्तक लिखी है जिसमें उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया है उन्होंने कहा कि समाज को आईना दिखाने के लिए उन्होंने और भी किताबें लिखी हैं जो आगामी दिनों में साया होंगी l  शायर शारिक रब्बानी ने कहा की उन्होंने देश और समाज के लिए अपनी कलम चलाई है और हमेशा सर्व समाज के हित में विशेषकर महिलाओं के हित के लिए वह काम करते रहेंगे उन्होंने अपनी ग़ज़ल के माध्यम से कहा कि इस जहां में मेरा कोई दुश्मन नहीं, मैं दुआ कर रहा हूं सभी के लिए अगली गजल की लाइन है मीरा की जैसी जग में बहुत कम है नारियांमीरा का राहे इश्क में ऊंचा मकाम है l