फतेहपुर में दो लड़कियों ने एक-दूसरे से रचाई शादी फिर पहुंच गईं कोतवाली, कहा…

फतेहपुर :  उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो लड़कियों ने एक दूसरे से शादी की, जिसके बाद वे सदर कोतवाली थाने पहुंच गईं। दोनों लड़कियों की बात सुनकर पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया। सदर कोतवाली थाने के प्रभारी ने बताया कि दो लड़कियों को लेकर कुछ लोग हमारे पास आए थे। लोगों का कहना था कि दो लड़कियां आपस में कैसे शादी कर सकती हैं। दारोगा ने बताया कि इस पर हमने उन्हें जवाब दिया कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी यानी जब दोनों लड़कियां आपस में एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार हैं तो हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं। कानून के तहत ये दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर दो लड़कियों की आपस में शादी करने की बात इलाके में तेजी से फैल गई, जिसके बाद उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।



फतेहपुर की सदर कोतवाली इलाके के वर्मा चौराहे के पास रहने वाली कोमल कई साल पहले काम के सिलसिले में कानपुर गईं। यहां वह कानपुर के जेड स्क्वायर मॉल में काम करने फतेलगीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात कानपुर की रहने वाली पूनम देवी से हुई। इन दोनों की आपसी बातचीत इतनी बढ़ गई कि दोनों को आपस में प्यार हो गया। प्यार इस कदर बढ़ा कि दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खाई। उसके बाद दोनों ने कानपुर में शादी कर ली।

कानपुर में रहना चाहती हैं कोमल-पूनम
एक-दूसरे के साथ रहने का वादा कर दोनों फतेहपुर सदर कोतवाली में अपनी शादी की जानकारी देने पहुंच गईं। कोमल के घर में अकेली मां है। मां को जब कोमल के इस कदम की जानकारी हुई तो वह दोनों के पास पहुंच गईं। कोमल की मां ने उन्हें घर चलने के लिए कहा। इस पर कोमल ने कहा, ‘अब मैं घर नहीं जाऊंगी। इन्हीं के साथ रहूंगी।’ इस पर कोमल की मां ने कहा, ‘मुझे तुम दोनों की शादी से कोई ऐतराज नहीं है। तुम दोनों एकसाथ रह सकते हो।’ वहीं, पूनम और कोमल अब एकसाथ कानपुर में रहना चाहती हैं।

कोतवाली पहुंची थीं दोनों युवतियां

शादी करने के बाद थाने पहुंचने वालीं पूनम देवी कानपुर के किदवई नगर की रहने वाली हैं। अब कोमल और पूनम दोनों एकसाथ रहना चाहते हैं। उनका कहना है कि वे इस वजह से फतेहपुर कोतवाली गई थीं ताकि कोई उन्हें परेशान न करे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक