पूर्व मे कई चोरियां कर चुके चोर को मोहल्ले वासियों ने पीटा



रूपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा गांव में एक चोर पूर्व में कई चोरियां कर चुका था। वह पकड़ा भी गया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था। जेल से सजा काटकर जल्द ही आया है। वह जैसे ही गांव के पास एक गली में घुसा।

लोगों ने घेराबंदी कर उसकी पिटाई कर दी। इकट्ठा भीड़ ने बताया कि राधा देवी व मूसे चपरासी के घर से बक्सा और बर्तन, कमल वर्मा, प्रहलाद पटेल, ओम प्रकाश प्रेम, बुग्गी आदि के घर से मोबाइल व अन्य सामानों की चोरी कर चुका था।

सोमवार को जैसे ही इरफान पुत्र अनीश निवासी चकिया रुपईडीहा गांव मे गया की लोगों ने उसे पकड़ कर घेराबंदी कर पिटाई कर दी। लोगों का कहना था कि वह दीवार पकड़कर किसी के घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक हरिश सिंह ने दवा उपचार कराने के लिए चोर को भीड़ से मुक्त कराया। एसआई ने बताया कि इरफान मोहल्ले में घुसने की फिराक मे था। मोहल्ले वासियों ने उसे देखा और पकड़ लिया। पुलिस ने इरफान को उपचार के लिए पीएचसी रूपईडीहा भेज दिया है।