
– नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने शहर के मुख्य बाजार तांगा स्टैण्ड से बड़ा चैराहा होते हुये आगरा रोड खानकाह तक के पैदल भ्रमण के दौरान ऐसे कई दुकानदार जिनकी दुकानों पर सामाजिक दूरी, मास्क का पालन की अनदेखी करने पर 3 दुकानदारों से 500-500 रू. का जुर्माना लगाया गया। उन्होने दुकानदारों, राहगीरों को हिदायत देते हुये कहा कि मास्क का प्रयोग करने से सभी लोग सुरक्षित रहेंगे, बिना मास्क घर से बाहर आने पर संक्रमण का खतरा बना रहेगा, आपको मालूम भी नहीं होगा कि सड़क पर कौन व्यक्ति कोरोना संक्रमित है, यदि उसके द्वारा छींकने, खांसने के दौरान ड्राॅपलेट्स जाने अनजाने में आपके शरीर तक पहुंचे तो आपको भी संक्रमित कर सकते हैं, इसलिए मास्क, गमछे का अवश्य प्रयोग करें और उससे नाक, मंुंह को अच्छी तरह ढककर रखें। उन्होने राहगीरों से कहा कि यदि बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकलें और 2 गज दूरी का पालन अवश्य करें, अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, अभी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, जरा सी लापरवाही पूरे परिवार को संकट में डाल सकती है।
अधिकारी द्वय ने भ्रमण के दौरान कहा कि बार-बार निर्देशों, अनुरोध के बावजूद भी कुछ दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। कोई भी हथठेले वाला मुख्य बाजार में एक स्थान पर खड़े होकर फल, सब्जी की बिक्री न करें, हथठेले वाले नियमित रूप से क्रियाशील रहकर गली-मोहल्ले में जाकर फल-सब्जी की बिक्री करें।
जिलाधिकारी ने दुकानदारों, राहगीरों से सीधे संवाद करते हुये कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट