थानाध्यक्ष के आश्वासन पर शिवानी की मां ने समाप्त की भूख हड़ताल


– एक सप्ताह में गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
किशनी/मैनपुरी- नगर में भूख हड़ताल पर बैठी शिवानी की मां को आखिरकार थानाध्यक्ष ने मना लिया। दोनों आरोपियों को एक सप्ताह में गिरफ्तार करने के आश्वासन पर शिवानी की मां ने भूख हड़ताल समाप्त कर दी। नगर के कृष्णानगर निवासी शिवानी का विवाह नवम्बर 2019 में आश्रम रोड, बसन्त बिहार कोतवाली निवासी रवि प्रताप के साथ हुआ था। शादी के बाद ससुरालीजनों ने दहेज को लेकर शिवानी का जमकर उत्पीड़न किया। जिससे तंग आकर छः अगस्त को शिवानी ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी।

शिवानी के भाई विवेक धाकरे ने शिवानी के पति रवि प्रताप, ससुर शिवराज सिंह व सास शकुंतला देवी के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। कई दिनों तक आरोपियों के गिरफ्तार न होने पर शिवानी के परिजनों ने अनशन शुरू कर दिया। मौके पर किसी वरिष्ठ अधिकारी के न पहुंचने पर शिवानी की माँ अंजू देवी ने गुरुवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी। जिससे बैकफुट पर आई पुलिस ने रविवार को आरोपी पति रवि प्रताप को जेल भेज दिया। सोमवार को भूख हड़ताल के पांचवे दिन थानाध्यक्ष अजीत सिंह, एसआई निरंजन सिंह मलिक ने शिवानी की मां को समझाया। थानाध्यक्ष ने एक सप्ताह में शिवानी के सास और ससुर को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उसके बाद उन्होंने शिवानी की मां को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई।