ऊबर ऑटो के लाॅन्च के साथ ऊबर ने लखनऊ में अपनी पहुंच की मजबूत


राज्य में सबसे तेजी से स्वास्थ्यलाभ लेने वाला शहर है लखनऊ
ऊबर अपनी आॅटो एवं मोटो श्रेणी के बूते वृद्धि का लक्ष्य बना रहा है

लखनऊ। आज ऊबर ने लखनऊ में अपनी लोकप्रिय आॅटो सेवा का लाॅन्च करने की घोषणा की। इस सेवा के साथ ऊबर राईडर्स को सुविधाजनक एवं किफायती मोबिलिटी समाधान प्रदान करेगा, ताकि न्यू नाॅर्मल मे उनकी आवागमन की जरूरतें पूरी हो सकें। ऊबर आॅटो के लाॅन्च से उत्तर प्रदेश, खासकर लखनऊ के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। लखनऊ सबसे तेजी से विकसित होता हुआ शहर है, जहां लंबे लाॅकडाऊन के बाद ऊबर ने अपनी सेवाएं पुनः बहाल ही हैं।
ऊबर शहर में अनेक सेवाएं, जैसे ऊबर गो, प्रीमियर, मोटो, इंटरसिटी प्रदान करता आ रहा है। इसने पैकेज डिलीवरी के लिए यहां हाल ही में ऊबर कनेक्ट सेवा लाॅन्च की तथा ऊबर रेंटल्स द्वारा राईडर अनेक स्थानों पर रुकते हुए लंबे समय के लिए कैब बुक कर सकते हैं।
लखनऊ में ऊबर आॅटो का विस्तार ऊबर की ‘इंडिया टू भारत’ कार्ययोजना के अनुरूप है, ताकि क्षेत्रीय बाजारों में इसके फुटप्रिंट एवं उत्पाद की प्रस्तुतियों में वृद्धि हो तथा किफायती मूल्य में डोरस्टेप डिलीवरी, पिकअप, सुरक्षित व काॅन्टैक्टलेस भुगतान संभव हो सके।
लाखों भारतीय फिर से बाहर निकलना शुरू कर रहे हैं। ऊबर का उद्देश्य उन्हें एक बटन टच करते ही सुविधाजनक पिक-अप, सुगम राईड एवं डिजिटल पेमेंट विकल्प प्रदान करना तथा आॅटो रिक्शा लेने के लिए गली के नुक्कड़ पर जाने की बजाय ऐप द्वारा आॅटो रिक्शा बुक करने की परंपरा को बढ़ावा देना है। ऊबर आॅटो अपने ड्राईवर-पार्टनर्स को ज्यादा आय एवं अपने समय का बेहतर सदुपयोग का अवसर देगा, जिससे वो वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे एवं समुदायों का आर्थिक उत्थान हो सकेगा।
इस लाॅन्च के बारे में षिवा शैलेंद्रन, जनरल मैनेजर, नाॅर्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, ‘‘हम अपना चहेता आॅटो प्रोडक्ट लखनऊ में लाॅन्च करने के लिए उत्साहित हैं। यह क्षेत्र के अत्यधिक संभावनापूर्ण बाजारों में से एक है। हम सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद लोगों को आवागमन के प्रभावशाली, सुविधाजनक एवं किफायती विकल्प प्रदान करेंगे। इस शहर में हमारी सेवाओं की तीव्र वृद्धि हुई है। अपनी नई आॅटो सेवा के साथ हम अपने फुटप्रिंट्स का और ज्यादा विस्तार करने तथा राईडर्स की जरूरतों को पूरा कर अपने ड्राईवर पार्टनर्स को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए आशान्वित हैं।’’
पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। ऊबर ने ड्राईवर्स के लिए सुरक्षा सप्लाई प्राप्त करने के लिए भारी निवेश किया और ट्रिप के दौरान राईडर्स एवं ड्राईवर्स को सुरक्षित महसूस कराने के लिए अभिनव टेक्नाॅलाॅजी संचालित समाधानों का क्रियान्वयन किया। इनमें विस्तृत सुरक्षा उपाय जैसे गो आॅनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स व ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पाॅलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, सुरक्षा एसओपी पर अनिवार्य ड्राईवर एजुकेशन शामिल है। कंपनी ने अपनी कैंसेलेशन पाॅलिसी को भी अपडेट किया, जिसके तहत यदि राईडर या ड्राईवर में से कोई भी सुरक्षित महसूस न कर रहा हो, तो वह राईड को कैंसल कर सकता है, ताकि इस प्लेटफाॅर्म का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति में जिम्मेदारी की भावना का विकास हो।
लाॅकडाऊन के दौरान ऊबर ने लखनऊ, वाराणसी, आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद एवं प्रयागराज में अपनी ऊबरमेडिक सेवा द्वारा फ्रंटलाईन हैल्थकेयर कर्मचारियों को आवागमन का निशुल्क साधन प्रदान करने के लिए नेशनल हैल्थ मिशन एवं नेशनल हैल्थ अथाॅरिटी आॅफ इंडिया के साथ साझेदारी की। उत्तर प्रदेश सरकार को निशुल्क राईड प्रदान करने का ऊबर का प्रस्ताव हैल्थकेयर कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों और जरूरतमंद लोगों को 10 मिलियन निशुल्क राईड प्रदान करने की ऊबर की व्यापक वैश्विक प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक