पुलिस ने वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा


भोगांव/मैनपुरी- पुलिस क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस को ट्रकों एवं टेंकरो से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा तथा उनके कब्जे तीन वाहन एवं तीन तमंचे, कारतूस आदि डीजल आदि बरामद किया है।


    मालुम हो कि जब से पुलिस  क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने कार्य भार ग्रहण किया है। तभी से पुलिस की सक्रियता में इजाफा हुआ है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया उपनिरीक्षक अजय सिंह, जितेंद्र सिंह गश्त पर थे। तभी आलीपुर छाछा मार्ग पर लाली कोल्ड स्टोरेज के समीप स्विफ्ट डिजायर न्च् 32 ळक् 2799 स्विफ्ट डिजायर सफेद रंग की न्च् 84 च् 2108 सेंट्रो कार न्च् 84 ।ड 2743 सदिंग्ध अवस्था मे खड़ी हुई थी। वहीं पर चार व्यक्ति भी खड़े हुए थे। तभी पुलिस ने पूछताछ की तो खड़े होने का कारण न बता सके जिस पर तीनों चारो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया।

जब जामा तलाशी ली गयी तो इनके कब्जे से अलग अलग तीन तमंचे 315 बोर के, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोके, 4 मोबाइल फोन एवं चोरी किया हुआ 350 लीटर डीजल बरामद एवं चोरी करने में प्रयुक्त आदि समान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि जनपद कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हरदोई, एटा, मैनपूरी आदि जनपदों में इन वाहनों का प्रयोग करके होटलों पर आगे पीछे खड़े होने वाले ट्रकों एवं टेंकरों की डीजल की टंकी का कैप खोलकर डीजल की चोरी करते थे। आज भी उसी तलाश में थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह ने बताया पकड़े गए चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने चोरों के विरुद्ध आवश्यक लिखा पड़ी के पश्चात जेल भेज दिया है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट