
वन्य क्षेत्र मोतीपुर, ककरहा, मूर्तिहा, कतर्निया, निशानगाढ़ा, धर्मापुर, सुजौली के रेंज अधिकारियों के नेतृत्व में वनकर्मियों ने चलाया मानसून गश्त अभियान
वन विभाग की डाग हैंडलर टीम अपने डागी अर्नी के साथ रही मौजूद
मिहींपुरवा/बहराइच l वन अपराध एंव अवैध शिकार रोकथाम हेतु प्रभागीय वनाधिकारी कर्तनिया जी.पी. सिंह के निर्देशन में कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के सातो रेंज में वन कर्मियों की ओर से मानसून गश्त अभियान चलाया गया।
मानसून गश्त के दौरान सभी रेंज के वन क्षेत्राधिकारियों की देखरेख में वनकर्मियों ने घने जंगलो व नेपाल भारत सीमा क्षेत्रो में गश्त की तथा जंगल के अंदर हो रहे सभी मूवमेंट की जानकारी ली।
कर्तनिया प्रभाग के मोतीपुर, ककरहा, मूर्तिहा, कतर्निया, निशानगाढ़ा, धर्मापुर, सुजौली समेत कुल सात वन्य क्षेत्रो के रेंज अधिकारियों के नेतृत्व में वनकर्मियों ने अपने अपने वन्य क्षेत्रो में सघन गश्त की। इस दौरान वनकरियों के संग वन विभाग की डाग हैंडलर टीम भी अपने डागी अर्नी के साथ मौजूद रही ।
गश्त के दौरान कर्तनिया वन्य क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन ने कहा कि बरसात के समय शिकारी सक्रिय हो जाते है प्रति वर्ष मानसून के समय वन विभाग गश्त बढ़ा देता है इस लिये सभी रेंजों में अलग अलग वन टीम गठित कर जर्मन शेफर्ड के साथ काम्बिंग की जा रही है। उन्होने बताया कि अभी तक कोई भी अपराधी वन टीम के हत्थे नही चढ़ा है।
मानसून गश्त में मोतीपुर रेंजर आनंद आर्या, ककरहा रेंजर इरफान अहमद, मूर्तिहा रेंजर ए.के. त्यागी, कतर्निया रेंजर पीयूष मोहन, धर्मापुर रेंजर ऐ. के. सिंह समेत सभी रेंज के रेंजर मौजूद रहे।