राजनगर में दहेज के लिये गर्भवती की हत्या, पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सादाबाद-1 सितंबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव राजनगर कलां में बीती रात्रि को एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने व घटना की सूचना पुलिस को सीएचसी से भेजे गये मीमो द्वारा पता चलने पर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। जबकि मृतका के मायके वालों द्वारा ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए।
बताते हैं कोतवाली पुलिस को आज सीएचसी सादाबाद से भेजे गये मीमो से सूचना मिली की करीब 25 वर्षीय श्रीमती अंशु पत्नी लोकेंद्र प्रताप सिंह निवासी गांव राजनगर कलां की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है तथा सूचना पर तत्काल मौके पर कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया दलबल सहित पहुंच गए और घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
घटना की सूचना पाकर मृतका के मायके वाले भी आ गए और मृतका के पिता नरेंद्र परमार निवासी गांव बहेटा एटा द्वारा 5 लोगों के खिलाफ कोतवाली में दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पति, जेठ, जेठानी, सास तथा चचिया ससुर को नामजद किया गया है तथा पुलिस ने मृतका के पति लोकेंद्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया है।
बताया जाता है आरोपी पति द्वारा अपने भाई नागेंद्र उर्फ बॉबी एवं भाभी प्रीती पर भी धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है तथा रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की भी तलाश करने में लग गई है।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि सीएचसी से पुलिस को मीमो आया था कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है। वहीं मृतका के मायके वालों ने 5 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना कैसे और किन परिस्थितियों में घटित हुई, उसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि जानकारी में यह भी आया है कि आरोपी पति द्वारा अपने भाई व भाभी के साथ भी मारपीट की गई है तथा घटना की छानबीन कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।