
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज प्रातः 10.30 बजे पूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने, पत्रावलियों को अद्यावधिक रखने के निर्देश पटल सहायकों को दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृण बनाएं, कोटेदार सभी राशन कार्ड धारकों को समय से निर्धारित मात्रा में, निर्धारित मूल्य पर खाद्य-सामग्री मुहैया कराएं। जिला पूर्ति अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक कोटे की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि राशन की कालाबाजारी किसी भी दशा में न हो, निर्धारित मात्रा से कम राशन देने वालों, निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने वाले कोटा डीलर के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अलमारियों में सभी पत्रावली अद्यावधिक रखी जाएं। यदि परिसर में जगह हो तो वृक्षारोपण किए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक, सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावली अपडेट रहें, सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को तत्काल उनके देयकों का भुगतान किया जाए। तैनात सभी अधिकारी, कर्मचारी समय से कार्यालय उपस्थित हों, विलम्ब से आने वाले कार्मिकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। कार्यालय, वायरिंग फर्नीचर ठीक दशा में रहे, शौचालय की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट