कोरोना ब्रेकिंग : मैनपुरी में अभी तक 58966 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई, 319 मरीज एक्टिव केस

डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का किया निरीक्षण
-अभी तक 58966 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई – डीएम
-जनपद में 1546 कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं – डीएम
-1032 मरीज ठीक हो चुके हैं, 319 मरीज एक्टिव पाॅजिटिव हैं – डीएम

मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने आज प्रातः मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें। घर-घर सर्वे के दौरान जिन लोगों को गंभीर बीमारियां हैं, उनकी सूची तैयार की जाए, लोगों को स्वेच्छा से अपने समीपवर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय के संस्थागत संगवास में जाकर सैंपलिंग कराने के लिए प्रेरित किया जाए।
    डीएम ने बताया कि 1546 धनात्मक मरीजों के सापेक्ष 19379 प्राइमरी, सेकेंडरी कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की गई है, अब तक 58966 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें से आर.टी.पीसीआर पद्धति से 32029 लोगों की, एंटीजन किट से 25413 की, ट्रू नाॅट से 1455 की एवं सीबी नेट से 59 व्यक्तियों की जांच की गई है, जनपद में अभी 134 कंटेनमेंट जोन क्रियाशील है।


        डीएम ने कहा कि धनात्मक मरीजों, संक्रमण से ठीक होने के पश्चात डिस्चार्ज होने वालें लोगों की फीडिंग का कार्य तत्काल किया जाये, कोविड वार्ड, होम आईशोलेशन के मरीजों से दिन में कम से कम 2 बार फीडबैक लिया जाये। उन्होने पाया कि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा कोविर्ड वार्ड में भर्ती मरीजों, साफ-सफाई, खाने, नाश्ते की उपलब्धता की गुणवत्ता का फीडबैक नियमित रूप से लिया जा रहा है, साफ-सफाई के साथ उपलब्ध कराये गये खाने की गुणवत्ता पर सभी मरीज संतुष्ट हैं।
          निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. पांडेय आदि उपस्थित रहे।