डीएम के जनता दर्शन में उमड़ रही फरियादियों की भीड़


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह निर्धारित दिवसों पर अपने न्यायालय कक्ष में बैठकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विचाराधीन वादों पर सुनवाई कर रहे हैं, सभी उप जिलाधिकारी, चकबंदी विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी अपने-अपने न्यायालयों में निर्धारित दिवसों पर बैठकर विचाराधीन वादों पर सुनवाई की जा रही हैं, कोरोना महामारी के दृष्टिगत विगत कुछ माह से राजस्व न्यायालयों में विचाराधीन राजस्व, फौजदारी, स्टांप एवं निबंधन, चकबंदी, गुंडा एक्ट, आम्र्स आदि विचाराधीन वादों पर सुनवाई नहीं हो रही थी।

उन्होंने कहा कि जिन पत्रावलियों, वादों पर पूर्व में तिथि निर्धारित की गई है, संबंधित वादकारी अपनी निर्धारित तिथि को उपस्थित रहें, कुछ वादकारी निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जिस कारण सुनवाई में अवरोध पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वादकारी प्रत्येक दशा में उपस्थित रहें ताकि अनुपस्थिति की दशा में कोई प्रतिकूल संज्ञान न लिया जा सके।


            डीएम द्वारा प्रतिदिन 11 से 1 बजे तक अपने कक्ष में बैठकर जन-सुनवाई भी की जा रही है, कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु पहुंच रहे हैं, उनके द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से सुना जा रहा है और तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मोबाइल, वायरलेस सेट के माध्यम से संबंधित उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, थानाध्यक्षों को निर्देश दिए जा रहे हैं।    
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट