लखनऊ ; उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे टेस्टिंग बढ़ रही है, वैसे-वैसे कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से सामने आ रहे हैं। लगातार दूसरे दिन प्रदेश में सात हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,016 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गई है। योगी सरकार ने अब राज्य में ऑन डिमांड कोविड टेस्ट की भी व्यवस्था कर दी है, जिसके तहत अब बिना डॉक्टरी सलाह के लोग कोविड टेस्ट करा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 76 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4,282 पहुंच गई है। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया, ‘प्रदेश में इस समय 67,321 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,27,442 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 76 और मरीजों की मौत हो चुकी है।’
कुल संक्रमितों की संख्या करीब 3 लाख हुई
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,016 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 34,920 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,44,147 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 1,09,227 की होम आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है।
अब कोरोना टेस्ट के लिए डॉक्टरी सलाह की जरूरत नहीं
दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव (गृह और सूचना) अवनीश अवस्थी ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में अब ऑन डिमांड भी कोविड टेस्ट कराया जा सकता है। डॉक्टर प्रिसक्रिप्शन के बिना भी अब कोविड टेस्ट कराया जा सकता है।’ उन्होंने बताया कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 20,000 हो गई है। जिनमें लगभग 16,20,000 मकान चिह्नित हैं जिनमें 93,31,000 लोग रह रहे हैं।