उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 6846 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख को पार कर चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि शनिवार को आए मामले पिछले दो दिन के केस से कुछ कम हैं। बीते दो दिन लगातार 7000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 7016 तो गुरुवार को सर्वाधिक 7042 नए केस आए थे।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 6846 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 305831 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 6085 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
अब तक 233527 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हुए
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अभी तक प्रदेश में कुल 233527 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट फिलहाल 76.35 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना के कारण कुल 4349 लोगों की मौत हुई हैं और केस फैटेलिटी रेट 1.42 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी कम है।
फिलहाल कोरोना के 67955 सक्रिय मामले
प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल कोरोना के 67955 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसमें से 36334 लगो होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं जबकि अन्य का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 149396 लोगों ने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला किया, जिसमें से 11362 लोगों की आइसोलेशन अवधि समाप्त हो चुकी है यानी वे ठीक हो चुके हैं।
लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश
वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीजीआई, केजीएमयू और डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए। इस संस्थानों की क्षमता बढ़ाने और मैनपॉवर बढ़ाने का निर्देश भी सीएम ने दिया है।
अवस्थी ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 64447 कोविड हेल्प डेस्ट बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक लगभग 736000 हजार लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।