यूपी :  योगी सरकार ने लांच की वेबसाइट, अब सिर्फ एक क्लिक में  घर बैठे आपको मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

लखनऊ
उत्तर प्रदेश शासन की ओर से तमाम सख्ती और एहतियात का दावा करने के बाद भी यूपी में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना जारी है। इस बीच योगी सरकार ने कोरोना की जांच रिपोर्ट का नतीजा जानने के लिए एक वेबसाइट जारी कर दी है। कोरोना जांच कराने वाला कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही महज एक क्लिक में अपनी कोरोना रिपोर्ट देख सकता है।


दरअसल अभी तक कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने वाले व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट के नतीजे की जानकारी होने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है। इस बीच रिपोर्ट के नतीजे को लेकर जांच कराने वाला व्यक्ति और उसके घरवालों की मानसिक समस्‍याएं बढ़ जाती हैं। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक जांच कराने वाला व्यक्ति को स्वयं को क्वारंटीन रखना पड़ता है।

दर्ज करना होगा मोबाइल नंबर
इन सभी समस्याओं का हल निकालते हुए यूपी सरकार ने एक वेबसाइट जारी की है। इस वेबसाइट पर जांच कराने वाले व्यक्ति को अपने उस मोबाइल नंबर को डालना होगा, जिसे उसने जांच के लिए रजिस्‍टर्ड कराया हो। उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वेबसाइट पर सबमिट करना होगा। ओटीपी सबमिट करते ही मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट उसके सामने आ जाएगी।

ये रहा वेबसाइट का लिंक – https://labreports.upcovid19tracks.in/

जितने मरीज मिले उससे ज्यादा ठीक हुए
वहीं यूपी में शुक्रवार को एक बार फिर 6,318 कोरोना मरीज सामने आए हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि उससे कहीं अधिक 6806 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य में कोरोना के कारण अब तक कुल 4869 मरीजों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में अब तक कुल 82 लाख से अधिक सैंपल्स की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें