यूपी: कन्नौज में दिव्यांग को सिपाही ने बेरहमी से पीटा, खींचते हुए लाया थाने फिर-देखे VIDEO

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां वर्दी के नशे में चूर सौरिख थाने में तैनात सिपाही किरन पाल ने ई-रिक्शा न हटाने की बात से नाराज होकर दिव्यांग ड्राइवर को सरेआम लात-घूंसों से पीटा। इतने से मन नहीं भरा तो सिपाही दिव्यांग को घसीटते हुए कोतवाली ले गया। इस दौरान पति को पिटता देख रोते बिलखते हुए पीड़ित की गर्भवती पत्नी रहम की भीख मांगती रही। पिटाई से घायल दिव्यांग कोतवाली में घंटों दर्द से कराहता रहा।

मामला तूल पकड़ने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही दिव्यांग का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपी सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी दावा किया जा रहा है।\

देखे VIDEO 

https://twitter.com/yogitabhayana/status/1306912663331508224

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें