दन्नाहार पुलिस ने साथी संग दबोचा टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर

मैनपुरी- एसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दन्नाहार पुलिस ने इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई के कुशल नेतृत्व में टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर को साथी संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने जिसके कब्जे से चोरी की दो बुलेट बाइक भी वरामद की है। जिसे जेल भेज दिया गया है।


इंस्पेक्टर ओमहरि वाजपेई ने जानकारी देते हुए वताया कि उपनिरीक्षक अमित सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर पवन पुत्र गिरन्द निवासी नगला सभा थाना दन्नाहार को उसके साथी वीरेन्द्र उर्फ कृतन्जय पुत्र हरपाल निवासी असरगढ़ी थाना दन्नाहार के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे एक चोरी की दो बुलेट बाइक वरामद हुई है। इनमें से पवन के आपराधिक इतिहास में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है। वीरेन्द्र के विरुद्ध एक मुकदमा पंजीकृत है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट