शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा पूरे जनपद में भ्रमण का सिलसिला जारी है। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार की शाम नगीना नगर में भारी पुलिस फोर्स व कामांडो के साथ पैदल गश्त की और नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए सन्देश दिया कि उनके रहते जनपद में सभी लोग सुरक्षित हैं।
तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह का पूरे जनपद में पैदल भ्रमण व निरीक्षण का सिलसिला जारी है।
एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार की शाम कमांडो के साथ नगीना पहुंचकर सीओ प्रभात कुमार, कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, इंस्पैक्टर क्राईम विनय कुमार] एसआई रोहित शर्मा] रवि कुमार] धर्मेन्द्र गिरी] विनोद कुमार] राजकुमार नैन] अनिल कुमार] प्रवीण कुमार] राजीव मलिक सहित भारी पुलिस बल के साथ नगीना के नहटौर बस स्टैंड जौहर द्वार से नगर के समस्त मुख्य बाजारों से होकर पैदल गश्त कर नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराते हुए सन्देश दिया कि उनके रहते जनपद में सभी लोग सुरक्षित हैं और वह जब तक बिजनौर में रहेंगे सभी की बात को गम्भीरता से सुना जायेगा। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने इस मौके पर सीओ प्रभात कुमार व कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे से अपराध संबन्धित मांमलो की जानकारी की तथा अपारध व अपराधियों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए।