बॉलीवुड में एक बार फिर से MeToo कैंपेन शुरू हो गया है। पहले एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण का आरोप लगाया। वहीं अब मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न पर चुप्पी तोड़ी है। सपना फिलहाल कश्मीर में हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि वो जल्द उस व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी जिन्होंने उनके साथ यौन उत्पीड़न किया है।
सपना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कश्मीर में सुबह-सुबह मीटू ट्रेंड कर रहा है। रेखा शर्मा, मुझे लगता है कि अब मैं उस आदमी के खिलाफ शिकायत कराने के लिए तैयार हूं, जिसने मेरा शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न किया और फिर मुझे धमकी देकर चुप कराने की कोशिश की।’
इसके साथ ही सपना ने राष्ट्रीय महिला आयोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराने का प्रोसेस भी पूछा। जिसके बाद महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ट्वीट करते हुए ऑनलाइन शिकायत भेजने के लिए ईमेल शेयर किया।
बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के निर्देशक अनुराग कश्यप पर फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने पायल घोष से बातचीत की। जिसमें पायल ने कहा है कि ”मुझे सच बोलने से रोका गया। मेरे साथ जो हुआ है मैंने वही बोला है। मैंने पहले भी कोशिश की थी। इसके खिलाफ बोलने के लिए लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया गया।”
वही अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है। कश्यप ने अपने ट्वीट में सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही कहा है कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।