भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे सपा नेता महामहिम के नाम सौंपा ज्ञापन
सदर तहसील जिला मुख्यालय पर पुलिस से हुई नोक-झोंक
चित्र परिचय : 004- भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर जनपद की विभिन्न तहसीलों में ज्ञापन सौंपते सपा कार्यकर्तागण
बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर भाजपा सरकार की जन विरोधी व दमनकारी नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर जबरदस्त प्रदर्शन करके महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। बहराइच जनपद मुख्यालय को समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन व ज्ञापन को देखते हुए प्रशासन ने छावनी में तब्दील कर दिया। करीब 12:00 बजे सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व पूर्व मंत्री विधायक मटेरा यासर शाह के नेतृत्व में सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने हेतु प्रदर्शन करते हुए सड़को पर उमड़ पड़े। पार्टी नेता ए०आर०टी०ओ० ऑफिस के सामने जैसे ही पहुँचे कि वहाँ पहले से पुलिस बेरिकेडिंग करके मुश्तेद पुलिस जवानों ने घेर लिया। नाराज सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए औऱ सरकार विरोधी नारे लगाने लगे इस बीच सपा कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हुई इसी दौरान मौके पर नगर मजिस्ट्रेट को सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट व पूर्व मंत्री यासर शाह ने ज्ञापन सौंप कर प्रदेश की जनविरोधी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई।
इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जफ़र उल्ला खा बंटी, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे l
मिहींपुरवा ।
समाजवादी पार्टी के आवाहन पर मिहीपुरवा समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार कौलिक ,पूर्व विधायक शब्बीर अहमद वाल्मिकी , बलहा विधानसभा की पूर्व सपा प्रत्याशी किरन भारती व सपा के बलहा विधानसभा अध्यक्ष विश्राम यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ मिहीपुरवा तहसील पहुंचकर भाजपा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को सौंपा।सपाइयों ने प्रदेश के किसानों, छात्रों, बेरोजगारों, नौजवानों, व्यापारियों व जनमानस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन के माध्यम से मांग भी की इस दौरान सपा नेता सौकत खां, युवा सपा नेता शुऐब रायनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बाल किशुन वरिष्ठ सपा नेता कुंदन रावत , मिथलेश यादव,दिवाकर पाण्डेय, अनिल यादव,रिजवान अंसारी ,मेहताब रायनी,धर्मेन्द्र यादव आदि सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कैसरगंज।
कैसरगंज तहसील मुख्यालय पर प्रदेश की निरंकुश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी किसानों की दुर्दशा कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की लचर नीति के खिलाफ रामतेज यादव पूर्व विधायक कैसरगंज के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन क्षेत्राधिकारी महोदय को सौंपा गया इस मौके पर मौजूद पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नरायन यादव,राकेश राव जिला कार्यकारिणी सदस्य ,प्रदीप यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज कुलदीप यादव जी,पुत्तीलाल यादव पूर्व प्रधान अटवा, रम्पत यादव,सलाउद्दीन जी अवनीश सिंह जी, सतीश पांडे मिंकल सिंह, अनिल यादव उमाशंकर मिश्र सैयद सैफ,मुलायम यादव, जीतू वर्मा, विनय यदुवंशी, अरविंद यादव उर्फ राजू यादव, दानिश भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।महसी व पयागपुर तहसील पर सपा नेताओं ने मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भाजपा सरकार के खिलाफ की।
नानपारा
नानपारा मे भी विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष कर्म राज वर्मा ,डॉ तनवीर आलम, अयोध्या सोनी ,मुन्ना मारिया, राजेश चौधरी, निषाद गुड्डू, नसीब उन निसा, मुन्ना रानी आदि मौजूद थे l