भारतीय रेल हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा और लंबा ट्रांसपोर्ट सिस्टम है जो अपने आप में रोजाना करोडो लोगो को सफ़र करवाता है और इस रेलवे सिस्टम से ही जुड़े कई ऐसे तथ्य भी है जो हमारे सामने तो कई बार होते है और कई बार अक्सर हमारे सामने भी आते रहते है लेकिन इन सबके बावजूद हम उन्हें नजरअंदाज कर देते है या फिर हम समझते है कि इन्हें समझने की जरूरत ही क्या है और उन्हें गैरजरूरी करार देते है लेकिन क्या ये वाकई में सही बात है? बिलकुल भी नही अगर आप रेलवे से सफ़र कर रहे है तो इसका मतलब है कि आपको उसके नियम कायदे क़ानून और बाकी चीजो के बारे में तथ्य तो मालूम होने ही चाहिए।
आपने गुजरती हुई ट्रेनों के पिछले हिस्से को तो जरुर देखा होगा और ये भी देखा होगा कि उस ट्रेन के पीछे एक बड़ा सा एक्स का निशान भी लगा होता है जो या तो सफ़ेद या फिर लाल रंग का होता है और बहुत ही बड़े से आकर में आपको ये ट्रेन के पीछे पेंट किया हुआ मिल जाएगा लेकिन इसका मतलब आखिर क्या हुआ?
आजकल एक्स के निशाँ के अलावा पीछे एक लाल रंग का जगमगाता हुआ लैंप भी लगा दिया जाता है जो इस बात का संकेत होता है कि अब ये गाडी पूरी ख़त्म हो चुकी है और अगर किसी सूरत में गाडी के अंत में रेल कर्मचारियों को ये निशान दिखाई नही देते है तो उस स्थिति में आपातकालीन कार्यवाही भी शुरू की जा सकती है क्योंकि रेलवे के नियमो के मुताबिक़ गाडी के अंत में इस तरह का निशाँ लगाना अनिवार्य है और अगर ये निशाँ नही है तो इसका मतलब है कि पीछे की बोगिया तो गायब है तो इस सूरत में कार्यवाही तो की ही जायेगी।
रेलवे को लेकर ऐसे कई तरह के रोचक नियम है जो बनाये गये है तो सिर्फ और सिर्फ आपकी सुरक्षा की दृष्टि से हालाँकि रेल हादसे अभी भी भारत में काफी संख्या में हो रहे है और रेलवे को सुधारने की बड़ी जरूरत है ऐसा भी हर नागरिक महसूस करता है।