संतरे के छिलके के ये फायदे जब जान लेंगे, फिर इनको कभी नहीं फेंकेंगे

हम लोग कई फल को खाने के बाद या फिर पहले उसके छिलके को फेंक दिया करते हैं, कई सारे ऐसे भी फल होते हैं जिनके छिलके को खाया भी जाता है जैसे की सेब, अमरूद, अंगूर आदि मगर कई ऐसे भी फल होते है जिनके छिलके को निकाल कर ही हम उसे खा सकते है। फिलहाल आपको बता दें की इन डीनो गर्मी का मौसम आ गया है और इसके साथ ही कई सारे मौसमी फल भी बाज़ार मे आ चुके है जिनमे एक है संतरा। आपने अक्सर ही ऐसा देखा या खुद किया भी होगा की संतरे को खाने के बाद उसके छिलके को बेकार समझकर फेंक देते होंगे मगर आपको बता दें कि संतरा का छिलका कहीं से भी बेकार नहीं है और अगर हम आज तक उसे बेकार समझ रहे थे तो ये हमारी बहुत बड़ी गलती थी। आपको बता दें की संतरे का छिलका हमारी सेहत और त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है और आज हम आपको इसके और भी कई सारे फ़ायदों के बारें मे बताने जा रहे है।

सबसे पहले तो हम आपको ये बता दें की संतरे का छिलका संतरे से कम फायदेमंद नहीं होता, असल में इसमे कई तरह के औषधीय गुण पाये जाते है जो ना सिर्फ हमारे त्वचा बल्कि और भी कई तरीके से हमारे लिए फायदेमंद होते है और आज हम आपको उन सभी फ़ायदों के बारें मे बताने जा रहे हैं।

संतरे के छिलके में वो गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे के कील, मुंहासे, दाग और झाइयां आदि को दूर करने में काफी ज्यादा मददगार होते है और साथ ही साथ इसके मदद से हमारा चेहरा काफी ज्यादा ग्लोइंग और चमकीला बन सकता हैं। आपकी जानकारी के लिए ये भी बताते चले की इसके छिलके की मदद से हम ढीले हो चुके अपने चेहरे की त्वचा को भी काफी टाइट कर सकते हैं। इसके लिए संतरे के ताजे छिलके को पीसकर उसे त्वचा पर लगाएं और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

संतरे के छिलके का उपयोग हम बालों का डैंड्रफ या रुसी दूर करने में भी कर सकते हैं। बता दें की यह एक तरह से प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके लिए आपको ज्याड़ा कुछ नही बल्कि संतरे के पिसे हुए ताजे छिलके को लेकर पानी में मिलाकर रातभर के लिए छोड़ देना है और फिर फिर अगले दिन नहाते वक़्त उसी पानी से इसे बालों में लगाकर कुछ देर हल्के हाथों से मसाज कर लेना है, इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें।

जब भी आप घर में खाना बनाते है उस वक़्त आपके रसोईघर में कई तरह की गंध फैल जाती है, आप इसे दूर करने के लिए वहां संतरे के छिलके को पानी में उबाल लीजिये।  उबालने के दौरान ही उसमें थोड़ी सी दालचीनी और कुछ इलायची के दाने मिला दें। आपके ऐसा करने से पूरे किचन में एक बहुत ही अच्छी वाली फ्रेश खुशबू फैल जाएगी और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसकी वजह से कमरे से कीट व मच्छर भी भाग जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें