निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का आक्रोश

इमरान खान
बरेली। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का विरोध कर रहे विद्युत संघर्ष समिति द्वारा मुख्य अभियंता कार्यालय से गांधी चौक तक  मशाल जुलूस निकालकर निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों ने आक्रोश  व्यक्त किया। इस बीच लखनऊ में निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसकी खबर विद्युत संघर्ष समिति को हुई जिस पर प्रदर्शनकारियों में आक्रोश भर गया और कोतवाली पहुंचकर उन्होने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी वही बताते चले कि पिछले कई दिन से जहां जनप्रतिनिधियों ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपकर निजीकरण रोकने की अपील की।

वहीं पाच अक्तूबर को बड़ा प्रदर्शन कर आंदोलन की घोषणा की है। वही इस बीच बरेली जोन के अभियंता संघ क्षेत्रीय सचिव व संयोजक रंजीत राय ने सरकार की नीतियों का विरोध कर कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों के परिवारों को अनसुना कर रही है वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के किसानों को अनसुना किया जा रहा है।