
चित्र परिचय :001- डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन मृतक के पिता को दस हज़ार रुपये का चेक सौंपते हुए
मोतीपुर/बहराइच l कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत कटियारा बीट के बर्दिया गांव में बीते सप्ताह सोमवार को अपने परिवारीजनों के साथ जंगल से सटे खेत में बकरी चरा रही बालिका आसमीन 11 पुत्री मैनुद्दीन पर बाघ ने हमला कर उसे जंगल में खींच ले गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने उसका क्षतविक्षत शव जंगल से बरामद किया था । घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा था वहीं इस घटना से गांव में भी मातम छाया रहा । वन विभाग कतर्नियाघाट के वन क्षेत्राधिकारी पियूष मोहन श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि कर पीड़ित परिवार को मुआवजे के लिए रिपोर्ट डब्ल्यू डब्ल्यू एफ को सौंपी थी । जिसपर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बर्दिया गांव में पीड़ित परिवार के घर पहुच कर मृतक के पिता मैनुद्दीन को दस हजार रुपए का चेक आर्थिक सहायता धन राशि के रूप में दिया है । दबीर हसन गांव के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें सजक रहने की सलाह भी दी है । इस मौके पर वन दरोगा पवन शुक्ला , ग्राम प्रधान सीताराम , डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के फील्ड सहायक मंसूर अली आदि मौजूद रहे ।