सीओ रामानंद राय की जगह लेंगे यतेंद्र सिंह

विक्रम सिंह 

बहेड़ी।(विक्रम सिंह ) सीओ रामानंद राय  के स्थानांतरण पर मंगलवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच बहेड़ी के सीओ रहे रामानंद राय अब मीरगंज की कमान सभालेंगे तो वही यतेंद्र सिंह बहेड़ी के नए सीओ अपना पद सभालेंगे। इस बीच कार्यक्रम में बहेड़ी अधिकारियों के साथ तहसील के कुछ सम्मानित साथियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।वही विदाई समारोह में सभी वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है।   सीओ रामानंद राय  के स्थानांतरण पर मंगलवार को बहेड़ी थाना क्षेत्र में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस बीच बहेड़ी के सीओ रहे रामानंद राय अब मीरगंज की कमान सभालेंगे तो वही यतेंद्र सिंह बहेड़ी के नए सीओ अपना पद सभालेंगे। इस बीच कार्यक्रम में बहेड़ी अधिकारियों के साथ तहसील के कुछ सम्मानित साथियों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।वही विदाई समारोह में सभी वक्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्थानांतरण नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है, वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है, जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है।