हाथरस की बेटी के लिए न्याय की माँग करते हुए निकाला कैंडल मार्च

*
मुसाफिरखाना-अमेठी। हाथरस में हुए दलित लड़की के साथ गैंग रेप के बाद लड़की का इलाज अलीगढ़ में चल रहा था । हालात नाजुक होने पर दिल्ली रिफर कर दिया गया था। एम्स में इलाज के दौरान मंगलवार को उसने इस दरिदंगी भरी दुनिया से अपना नाता तोड़ दिया जिसके बाद यूपी के लोगों में भारी रोष है। 

कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र त्रिपाठी युवराज ने दिवंगत हाथरस की बिटिया के लिए न्याय की आवाज उठाई और दोषियों को फाँसी की सजा की मांग की। उन्होंने कहा यूपी में तो रामराज्य चल रहा है, बेटियो को रेप कर के बेरहमी से मार दिया जा रहा है लेकिन न सरकार से कोई आवाज निकल रही और ना ही देश की मीडिया से । धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कैंडल मार्च निकाल कर शोक सभा कर श्रदांजलि अर्पित करते हुए सरकार से दोषियों को फांसी की सज़ा दिलाने की पैरवी करने औऱ परिजनो को  एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की।