
सत्ता नही संभाली जाती तो कुर्सी छोड़ दो-निशा शर्मा
बहराइच। हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकी के साथ हुए निर्मम गैंगरेप के बाद मौत होने पर आज महिलासभा जिलाध्यक्ष नाशिबुन्निशा के नेतृत्व में केंडिल मार्च निकाला गया और शहीद पार्क पहुँचकर श्रदांजलि अर्पित की गई और दोषियों को फाँसी की सजा दी जाय और पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व सहायता धनराशि देने की मांग की गई। पूर्व ब्लॉक प्रमुख इरम शब्बीर ने कहा कि हाथरस की 19 वर्षिय दलित बेटी मनीषा बाल्मीकि के साथ गैंगरेप हुआ सिर्फ रेप ही नही बल्कि उसकी जीभ काटी गई जिस प्रकार से उसके साथ यह जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया यह किसी भी सभ्य समाज के लिए शर्म की बात होनी चाहिए और उत्तर प्रदेश की बेटियां दिन प्रतिदिन जिस प्रकार से अपराध का सामना कर रही है उस प्रकरण के लिए योगी सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि अगर आप बेटियों की सुरक्षा नही कर सकते तो आपको कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नही।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिलासभा निशा शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की मेरी योगी सरकार से गुजारिश है कि अगर कुर्सी नही संभाली जा रही तो इस्तीफा दे दीजिए क्योंकि जो बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा दिया है भाजपा ने तो जब बेटियां बलात्कार होने के बाद बचेंगी ही नही तो आपको कुर्सी पर बने रहने का अधिकार नही है।
इस केंडिल मार्च में महिलासभा नगर अध्यक्ष सुमन शर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इरम शब्बीर, निशा शर्मा, रेनू श्रीवास्तव, भावना यादव, रीना देवी, आरती, नीलम आदि महिलायें उपस्थित रही।
इसके उपरांत सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि, पूर्व प्रमुख महेंद्र स्वरूप पासवान, नि० जिलाध्यक्ष छत्रसभा नंदेश्वर नंद यादव, सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता , मोनू बाल्मीकि, प्रभात सहित अन्य सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी केंडिल जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और मुख्यमंत्री योगी की इस्तीफ़े की मांग की।