
भारत में बीएमडब्लू ग्रुप की काॅर्पोरेट सिटिजनशिप वचनबद्धता को आगे बढ़ाने के लिए ।
नई दिल्ली। नाॅन प्राॅफिट कंपनी के रूप में पंजीकृत बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन का गठन किया गया हैए जिसका उद्देश्य बीएमडब्लू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बीएमडब्लू इंडिया फायनैंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और बीएमडब्लू इंडिया लीजिंग प्राइवेट लिमिटेड के सभी काॅर्पोरेट सिटिजनशिप प्रोजेक्ट्स का नियोजनए कार्यान्वयन और प्रबंधन करना है। यह फाउंडेशन वर्तमान प्रोग्राम से आगे बढ़कर विभिन्न साझेदारियों और संधियों के माध्यम से व्यापक जागरूकता उत्पन्न करेगा और उद्देश्य को आगे बढ़ाएगा।
श्री विक्रम पावाहए प्रेसिडेंट बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया ने कहा समाज के प्रति उत्तरदायित्व और संवहनीय विकास बीएमडब्लू ग्रुप के काॅर्पोरेट सिद्धान्त के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। इस कार्यक्रम को अब भारत में बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन द्वारा मजबूत किया जा रहा है। एक उत्तरदायी व्यावसायिक उपक्रम होने के नाते काॅर्पोरेट सिटिजनशिप हमारी परिकल्पना का अभिन्न अंग है और हम इसे भविष्य के लिए एक निवेश मानते हैं। बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन सस्टेनेबल डेवपलमेंट गोल्स के साथ संरेखित प्राथमिकता के अनेक क्षेत्रों में समर्पित भाव से कार्य करेगा। फाउंडेशन के द्वारा सफलतापूर्वक आरंभ किए गए प्रोग्राम्स से गरीब और वंचित समुदायों के हजारों लोगों को पहले ही लाभ पहुँच चुका है। एक सकारात्मक और मापनीय प्रभाव उत्पन्न करने के प्रति वचनबद्ध बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन लगातार अपनी पहुँच बढ़ाता रहेगा।श्
बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन की परिकल्पना एक ऐसा विश्व बनाने की है जहाँ हर किसी को यह यकीन हो कि उसके पास प्रगति की शक्ति है। इसका ध्येय एक बेहतर भविष्य की पुनर्कल्पना करने के लिए व्यक्तियों के सामथ्र्यए सशक्तीकरण और समृद्धि में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना है। यह फाउंडेशन व्यक्तियों और समाज पर सकारात्मक प्रभावोत्पादक कार्यों को सहयोग, प्रेरणा और नेतृत्व प्रदान करने के अपने उद्देश्य के प्रति उत्साहपूर्वक कार्य कर रहा है।
फाउंडेशन के फोकस में कौशल विकासए सामुदायिक विकासए सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य सम्मिलित हैं। यह वर्तमान मंें जारी कार्यों को आगे बढ़ाएगा तथा प्रभाव बढ़ाने एवं अभीष्ट सामाजिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए विविध हितधारकों के साथ रचनात्मक रूप से सहभागिता करेगा।
कैथरीन फ्राउशर, मैनेजिंग डायरेक्टर तथा चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर बीएमडब्लू इंडिया फायनैंशियल सर्विसेज ने कहा वास्तविक परिवर्तन स्वयं लोगों द्वारा ही लाया जा सकता है। यही कारण है कि बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन के प्रोग्राम ‘लोगों को समर्थ बनाने में सहयोग’ (हेलिं्पग पीपल हेल्प देमसेल्व्ज) के सिद्धान्त पर आधारित हैं। फाउंडेशन के कार्यों के पीछे जो अंतर्निहित भावना है वह मानवीय संकल्प के सम्मान, बोध और शक्ति के मूल सिद्धान्तों को बढ़ावा प्रदान करना है। प्रत्येक प्रोग्राम की मापनीयता और दीर्घकालिक प्रभाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन भारत में ज्वलंत सामाजिक समस्याओं के लिए नवोन्मेषी और संवहनीय समाधानों के माध्यम से लोगों का जीवन बेहतर बनाने और इस तरह एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
फाउंडेशन ने बीएमडब्लू ग्रूप इंडिया और बीएमडब्लू इंडिया फायनैंशियल सर्विसेज के कर्मचारियों के साथ एक ष्मेक अ डिफरन्सष् टीम का गठन किया है। यह टीम सीएसआर गतिविधियों में कर्मचारी सहभागिता को बढ़ावा देती है और पौधारोपण तथा ब्लड डोनेशन कैम्प्स जैसे स्थानीय अभियानों का प्रबंधन करती है।
श्री थाॅमस दोसे, मैनेजिंग डायरेक्टर बीएमडब्लू ग्रुप प्लांट चेन्नै ने कहा बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन ने बीएमडब्लू ग्रुप प्लांट चेन्नै के आस-पास सामुदायिक विकास में भारी अंतर पैदा किया है। फाउंडेशन अपने परिचालन के अनोखे तरीके से आवश्यकता के विश्लेषण और ठोस कार्यान्वयन में समुदायों के साथ घनिष्ठतापूर्वक कार्य करता है। परियोजना की सफलता के लिए सामुदायिक सहभागिता आवश्यक है और इससे इसकी दीर्घकालिक संवहनीयता सुनिश्चित होती है। बीएमडब्लू इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से हम ‘मेक इन इंडिया’ के अलावा ‘मेक इंडिया’ के प्रति भी वचनबद्ध बने रहेंगेश्