हाथरस गैंगरेप की हो सीबीआई जांच, दोषियों को मिले फांसी की सजा : डॉ अनवर सलीम

शहजाद अंसारी

लखनऊ। नेशनल अमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनपद बिजनौर के नगीना निवासी डॉक्टर अनवर सलीम ने कहा कि हाथरस में एक दलित युवती के साथ जो क्रूरता पूर्वक गैंगरेप हुआ है और उसकी जीभ काटे जाने की और रीढ़ की हड्डी तोड़े जाने की चर्चा आम है तो ऐसे में अब सरकार से जनता का भरोसा उठ गया है। इसलिए अब इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश के अंदर बेटियों के साथ आज भी इस तरह की निर्भया जैसी वारदात हो रही है।

डॉ अनवर सलीम ने कहा कि यह क्रूर घटना है और इस पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हाथरस गैंगरेप की घटना हुई और कल रात को परिजनों को बिना दिखाएं पीड़ित युवती का शव पुलिस ने जबरन जला दिया उससे उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था से लोगों का विश्वास उठ गया है। लिहाजा अब इस केस की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए और उसमें पाए गए दोषी लोगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। नेशनल अमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनवर सलीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में  योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है जिस कारण अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।