
ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए प्रधान की मेहनत रंग लाई लोग हुए गदगद
चित्र परिचय: 002- नाले निर्माण के लिए खुदाई करती जेसीबी मशीन
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। बम्भौरा वालो के लिए एक खुशी भरी खबर सामने आई है अब
बम्भौरा ग्राम पंचायत में जल निकासी के लिए लोगो को रोना भी नही पड़ेगा।जानकारों की माने तो जरवलरोड गोण्डा हाइवे के किनारे नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। नाला बनने से ग्राम पंचायत के हजारों लोगों को कीचड और बरसात में होने वाली जलभराव की समस्या से निजात मिल सकेगी।बताते चले जरवलरोड से गोंडा तक फोरलेन सड़क काफी ऊंची बन जाने से बरसात का पानी लोगों के घरों और आसपास की खाली जगहों पर इकट्ठा होने लगा था।जिससे जल निकासी ना होने से हजारों लोगों को कीचड़ और जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।जल निकासी के लिए बारह लाख रुपए की लागत से प्राइमरी स्कूल से तूफानी चौराहा तक 360 मीटर लंबे और 60 सेंटीमीटर चौडे नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।नाले का निर्माण कार्य दो माह में पूरा करने का लक्ष्य है।नाला बन जाने से कबडियन मोहल्ला, बंगरे पुरवा, सोसायटी रोड और तूफानी चौराहा के करीब पन्द्रह सौ लोगों को कीचड़ और जल भराव से निजात मिल जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि बम्भौरा अजय कुमार वर्मा ने बताया कि हाईवे निर्माण की सड़कें ऊंची बनने से जल निकासी का पानी बन्द हो गया था।नाला निर्माण होने से लोगों को जलभराव और कीचड से छुटकारा मिल जाएगा।