संचारी रोग एवं दस्तक नियंत्रण अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

मैनपुरी  – वेक्टर जनित बीमारियों में उपचार से बेहतर बचाव है, मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए जन सामान्य को जागरूक करना होगा, उन्हें अपने घरों, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, साफ पानी एकत्र न होने देने, खुले में शौच न जाने, सप्ताह में एक बार घर के कूलर, गमलों, जल पात्रों की सफाई करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने यथासंभव मच्छरदानी का प्रयोग करने, पीने हेतु स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना होगा ताकि लोगों को वैक्टर जनित बीमारी यथा डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अंतर्विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर आज से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण माह को सफल बनाने की दिशा में काम करें।


            उक्त उद्गार जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट से जन-जागरूकता, संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु संचारी रोग नियन्त्रण, दस्तक अभियान के अन्तर्गत संचारी रोग नियंत्रण माह के शुभारम्भ अवसर पर वाहनों, टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि अभियान में लगे अधिकारी, कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ कार्य करें, सौपें गये दायित्वों का निर्वाहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि जनपद दिमागी बुखार का प्रकोप नहीं है, परन्तु मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू, मलेरिया बुखार आदि का प्रभाव गर्मी व वर्षा ऋतु के मौसम में लगातार होता रहता है।


         डीएम ने कहा कि वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु सामूहिक रूप से हम सबको अपने देश को रोग मुक्त करने के लिये प्रतिबद्ध होना होगा। संचारी रोगों की रोकथाम हेतु हमें हर सम्भव प्रयास करना होगा जिससे हमारे परिवार एवं समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें, संचारी रोग हमारे गांव, क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग कार्यक्रम को शासन की मूल मंशा के अनुरूप संचालित किया जाय, गांव एवं शहर में रोस्टर के अनुसार फोगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिडकाव किया जाय ताकि संचारी रोग के कीटाणु पनप न सकें। उन्होंनेे कहा कि अभियान के दौरान लार्वारोधी गतिविधियों तथा आवश्यकतानुसार फागिंग की होगी।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय ने बताया कि संचारी रोग एवं दस्तक नियंत्रण अभियान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आई.सी.डी.एस’, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम,शहरी विकास, क्ृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिब्यांगजन कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई, विभिन्न सहयोगी विभागों जिनमें नोडल चिकित्सा विभाग द्वारा, संचारी रोगांे तथा दिमागी बुखार केसेज की निगरानी (सर्विलेंस), रोगियो के उपचार की ब्यवस्था, रोगियोें के निःशुल्क परिवहन हेतु रोगी वाहन सेवा की ब्यवस्था, वाहक नियंत्रण गतिविधियाॅ-ग्रामीण क्षेत्रों मंे वाहक के घनत्व का आकलन, स्रोतो मंे कमी, लार्वारोधी गतिविधियाॅ तथा आवश्यकतानुसार फाॅंिगग, जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
      जन-जागरूकता रैली कलैक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर ईसन नदी पुल होते हुये कचहरी रोड, बस स्टेण्ड, क्रिश्चियन तिराहे से भांवत चैराहा, भांवत चैराहे से करहल चैराहा, करहल रोड होते हुए बड़ा चैराहा, संता-बसंता चैराहा, तांगा स्टैण्ड होते हुए सीएमओ कार्यालय पर समाप्त हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी बी.राम आदि उपस्थित रहे।    
 मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट