जमीन से उखड़ कर हवा में झूल रहा विद्युत पोल गिरने से हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा

भास्कर समाचार सेवा सिकंदराबाद। नगर क्षेत्र के मोहल्ला खत्री वाड़ा में विद्युत पोल सड़क से 2 फुट ऊंचा हवा में तारों के सहारे झूल रहा है जिसके गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
विद्युत तारों को सहारा देने के लिए जगह-जगह जमीन में पोलो को लगाया जाता है लेकिन सिकंदराबाद के मोहल्ला खत्रीवाड़ा एक विद्युत पोल अजीबोगरीब स्थिति में पहुंच गया है पोल विद्युत तारों को सपोर्ट ना देकर जमीन से उखड़ कर विद्युत तारों के सहारे हवा में लटका हुआ है। जिसके गिरने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।मोहल्ले वालों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग पोल को लगाने नहीं आ रहा है ।लगता है विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। लोगों में चर्चा है कि यह पोल हनुमान बाबा के मंदिर के सहारे हैं जहां सुबह शाम भक्तगण भारी संख्य पूजा अर्चना करने जाते हैं ।विद्युत पोल के उखड़ने से लोगों में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें