
औरैया। औरैया कोतवाली क्षेत्र के तिलकपुर गांव निवासी अनुप्रिया ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह जगन्नाथपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। गांव के अवकेश व रामऔतार रविवार सुबह घर पर आए और किसी बात को लेकर बुआ के साथ गाली-गलौज करने लगे।
आपको बता दें कि विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की है। कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।