25 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल


भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर
। थाना नई मण्डी पुलिस ने तीन जिलों से फरार 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को पुलिस मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर प्लेट लगी मोटरसाइकल बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 25 हजार के ईनामी व वांछित आरोपी को पुलिस मुठभेड के दौरान भोपा रोड चांदपुर रजवाहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से अवैध शस्त्र व बिना नम्बर की स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार एसएसपी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नई मण्डी पुलिस टीम भोपा रोड चांदपुर रजवाहा पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना नई मण्डी में वांछित आरोपी किसी घटना को कारित करने के लिए इसी रास्ते से आने वाला है। कुछ समय पश्चात मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रुकने का ईशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेज गति से मोडकर धन्धेडा की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया। मोटरसाइकिल छोड़कर पैदल जंगल की ओर भागने लगा जिसकी पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दी गई। खुद को पुलिस टीम से घिरा समझकर उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। थाना नई मण्डी पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी दानिश पुत्र रहीश निवासी मौहल्ला शेखियान थाना कोतवाली देहात, बिजनौर है। गिरफ्तार आरोपी दानिश शामली रुड़की मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों से वांछित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें