
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। सहकारी चीनी मिल एवं आशवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का वार्षिक अधिवेशन कम्युनिटी हॉल लखनऊ में संपन्न हुआ ,जिसमें एसोसिएशन की प्रदेश कीकार्यकारिणी का गठन किया गया । गठन की औपचारिकता पूरी होने के बाद एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ से मिला और उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित एक 5सूत्रीय मांग पत्र ,प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे को सौंपते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहकारी चीनी मिल एवं आशवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन कम्युनिटी हॉल लखनऊ में संपन्न हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता कालूराम,( मोर्ना चीनी मिल) मिल के अध्यक्ष तथा संचालन प्रमोद कुमार रोहिल्ला,(हसनपुर, चीनी मिल गजरौला) ने किया। अधिवेशन में एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया हेतु प्रवीण सिंह ( संपूर्ण नगर चीनी मिल), एवं सुधाकर मिश्रा (महमूदाबाद चीनी मिल संपूर्णानगर) की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ! जिसमें सर्वसम्मति से अमरिंदर सिंह पोरस को ( संरक्षक), कालूराम (मोरना चीनी मिल), को एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष, तथा सत्येंद्र कुमार गौतम (नजीबाबाद) को प्रदेश का महामंत्री सर्वसम्मति से चुना गया!
चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बैठक में निर्णय लिया गया कि सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे से भेंट कर उनसे समस्या के बारे में अवगत कराया जाए! । इस प्रस्ताव के चलते एसोसिएशन के संरक्षक अमरिंदर सिंह पोरस, एवं प्रदेश अध्यक्ष कालूराम ,महामंत्री सत्येंद्र गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने चीनी मिल संघ कार्यालय पहुंचकर संघ के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे से मिला और उन्हें 5 सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की!
प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे को दिए गए मांग पत्र में मांग की गई है कि जो कर्मचारी विभिन्न चीनी मिलों में 10 वर्ष से कार्यरत है या 10 वर्ष से अधिक कार्य करते हुए समय बीत गया है ,ऐसे कर्मचारियों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें न्यूनतम वेजेस दिया जाए,,, सहकारी क्षेत्र की चीनी मिला एवं आशवनी के कर्मचारियों को संघ द्वारा 7% महंगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जाए,,, सहकारी चीनी मिल में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पे स्केल/ग्रेट तथा अधिकारियों की डीवीसी तुरंत लागू की जाए,, सहकारी चीनी मिलों में कर्मचारी/अधिकारियों का स्टाफ कम होने के कारण भारी समस्या को देखते हुए चीनी मिल संघ में भर्ती की जाए,,,,,
प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे एवं यूनियन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता शांतिपूर्वक सफल रही ,जिसमें प्रबंध निदेशक की ओर से यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जो 10 वर्ष से अधिक कार्य करने वाले कर्मचारी को न्यूनतम वेजेस देने के लिए गहनता से विचार किया जाएगा तथा न्यूनतम वेजेस देने के लिए कर्मचारियों की कैटेगरी पर विचार करने हेतु प्रत्येक चीनी मिल से कर्मचारियों की लिस्ट मांगी जाएगी तथा उसका अध्ययन करने के बाद शीघ्र ही इसके आधार पर न्यूनतम वेजेस दी जाने का सर्कुलर प्रत्येक चीनी मिल को भेज दिया जाएगा,,,, महंगाई भत्ते के संबंध में प्रबंध निदेशक ने बताया कि 3% महंगाई भत्ते की फाइल तैयार हो गई है। उसको प्रमुख सचिव चीनी उद्योग से 15 जनवरी तक आदेश जारी करा दिया जाएगा! इस तरह का आश्वासन यूनियन के पदाधिकारियों को मिलने के बाद उनके पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक से व्हाट्सएप पर संतुष्टि व्यक्त की।
प्रबंध निर्देशक रमाकांत पांडे से वार्ता करने गए एसोसिएशन की पदाधिकारियों में संरक्षक अमरिंदर सिंह प्रांतीय ,अध्यक्ष कालूराम(, मोरना) , प्रदेश महामंत्री सत्येंद्र कुमार गौतम( नजीबाबाद, )राजवीर सिंह (सरसावा) मोहम्मद असद उल्लाह( नानपारा) मनीष कुमार (बीसलपुर )राजेंद्र सिंह( घोसी) संजय सिंह (सेमी खेड़ा) धर्मपाल सिंह रवि,( नजीबाबाद) आदि शामिल रहे