अज्ञात कारणों से लगी आग ने गांव में मचाई तबाही

https://youtu.be/LCwIeVpOy_4

आग की चपेट में आकर दो दर्जन घर जलकर खाक

मोतीपुर/बहराइच l कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबना के मजरा टपरा गांव में बुधवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई । देखते ही देखते आग ने अपनी जद में लेकर गांव के करीब दो दर्जन घरों को खाक कर दिया । ग्रामीण आनन फानन में आग बुझाने मेम जुट गए । इस दौरान लोगों ने सूचना पुलिस को दी ।

प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार दलबल के साथ मौके पर पंहुचे इस दौरान ग्रामीणों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । आग की जद में आकर गांव निवासी श्रीराम यादव , हृदय राम यादव , दाताराम , मैनेजर यादव , साधू यादव सहित दो दर्जन ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गए । आग की चपेट में आकर एक मवेशी की भी जान गई जबकि आग बुझाते समय गांव निवासी कंधई यादव पुत्र बिंद्रा यादव जख्मी हुआ है । ग्रामीणों ने अपना आशियाना जलता देख उनकी आंखें नम हो गई । मौके पर पंहुचे उप जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी और तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा ने घटना स्थल जायजा लिया । उप जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल को पीड़ित ग्रामीणों के नाम दर्ज कर उन्हें तत्कालीन सहायता देने के निर्देश दिए हैं ।